×

लीजिए हो गया ऐलान- छह माह के अंदर शुरु होगा राममंदिर निर्माण

Rishi
Published on: 8 Jan 2018 9:52 PM IST
लीजिए हो गया ऐलान- छह माह के अंदर शुरु होगा राममंदिर निर्माण
X

बहराइच : पयागपुर स्थित हनुमत सेवा आश्रम में चल रहे भागवत कथा के पांचवे दिन मणि रामदास छावनी अयोध्या के महंत व रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने छह माह के अंदर भव्य राममंदिर का निर्माण शुरु होने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि छह माह के अंदर अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। यह पूछे जाने पर कि मंदिर आपसी सहमति या कोर्ट के आदेश पर होगा। तो कहा कि सुप्रीम कोर्ट का मैं सम्मान करता हूं। परंतु कोर्ट की प्रक्रिया में विलंब होता है। केंद्र व राज्य सरकार को स्पष्ट जनादेश मंदिर निर्माण के कारण मिला है। ऐसे में योगी और मोदी मिलकर संविधान में संशोधन कर मंदिर निर्माण कराएंगे। यदि किसी प्रकार की अड़चन आती है, तो संत समाज उस समस्या को दूर कर लेगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story