TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: अब AIIMS में योग और आयुर्वेद से भी होगा मरीजों का इलाज
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एलोपैथी के साथ-साथ अब योग और आयुर्वेद से भी मरीजों का इलाज हो सकेगा। दिल्ली में एम्स के अलावा देशभर में जितने नए एम्स खुलेंगे सभी में योग और आयुर्वेद सेंटर होगा। जहां न सिर्फ मरीजों का इलाज होगा बल्कि ये भी स्टडी होगी कि योग और आयुर्वेद से मरीजों की बीमारी दूसरें मरीजों के मुकाबले कितनी तेजी से ठीक हो रही है।
योग के सहारे ठीक हो पाएंगे मर्ज
-केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में सेंटर फॉर इंटीग्रेटीव मेडिसिन एंड रिसर्च की शुरुआत की।
-यहां योगा हॉल के साथ थेरैपी सेंटर भी है जहां देश के पुराने आयुर्वेदिक औषधि के सहारे मरीजों की बढ़ती बीमारी को कंट्रोल किया जाएगा।
-एम्स के इस नए सेंटर में एक साथ 30 मरीज योग कर पाएंगे।
-यहां मरीजों को योगा और मेडिटेशन के लिए ऐसा माहौल दिया जाएगा, जिससे लोग योग के सहारे अपने मर्ज पर जीत हासिल कर सकें।
योग ने किया बेहतर काम
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कैंसर, कार्डियोवास्कुलर बीमारियों में योग ने बहुत बेहतर काम किया है।
-अब एम्स में सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड मेडिसिन के तहत यह कोशिश की गई है कि एलोपैथी के साथ-साथ योगा और आयुर्वेदा से इलाज करे।