×

Ayushman Bharat Yojna in Delhi: दिल्ली वालों के लिए आई ख़ुशख़बरी, आयुष्मान भारत योजना का ऐसे मिलेगा लाभ

Ayushman Bharat Yojna in Delhi: दिल्ली में गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना अब शुरू हो जायेगा जानिए पहले किन लोगों के बनेंगें कार्ड।

Shweta Srivastava
Published on: 4 April 2025 6:52 PM IST (Updated on: 5 April 2025 7:15 AM IST)
Ayushman Bharat Yojna in Delhi
X

Ayushman Bharat Yojna in Delhi (Image Credit-Social Media)

Ayushman Bharat Yojna in Delhi: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज यानी शनिवार 5 अप्रैल से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू होने जा रही है। दिल्ली सरकार ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है। आपको बता दें कि पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। आइये जानते हैं कैसे और कहां से आप इसका लाभ उठा सकते हैं।


दिल्ली वालों के लिए आई ख़ुशख़बरी

दिल्ली वालों को अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल पाएगा। दरअसल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौते पत्र पर साइन भी होने वाले हैं। सरकार द्वारा 10 अप्रैल तक कम से कम 1 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने यह ऐलान कर दिया था कि सत्ता में आने के बाद वह इस योजना को दिल्ली में लागू कर देगी। आयुष्मान योजना के अंतर्गत दिल्ली में 5 लाख+5 लाख यानी ₹1000000 का मेडिकल कवर मिल पाएगा।

आयुष्मान योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाता है। वहीं दिल्ली में भी इस योजना का लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जो गरीब और जरूरतमंद है। इतना ही नहीं जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) है उन्हीं के कार्ड पहले बनाए जाएंगे। इसके बाद बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा फिलहाल सरकार द्वारा 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमें यह माना जा रहा है की सबसे पहले अंत्योदय अन्न योजना (AAY) धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा एक लाख अंत्योदय अन्न योजना धारकों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा।

आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली सरकार ने एक बजट भी तय किया है जिसमें 2144 करोड रुपए का बजट रखा गया है। आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने पर आपको अन्य राज्यों में भी 5 लाख रूपए तक का मेडिकल कवर मिलता है वहीं दिल्ली में या मेडिकल कवर 10 लख रुपए है जिसमें से 7 लाख का खर्च दिल्ली सरकार देगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story