×

Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी ने पत्र लिखकर दलित अफसरों की तैनाती का हिसाब मांगा

Chandrashekhar Azad News: पार्टी अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव से लेकर थानेदार तक के पदों पर दलित अफसरों की तैनाती का हिसाब मांगा है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Nov 2024 5:48 PM IST (Updated on: 1 Nov 2024 5:52 PM IST)
Azad Samaj Party wrote a letter and demanded accountability of posting of Dalit officers
X

आजाद समाज पार्टी ने पत्र लिखकर दलित अफसरों की तैनाती का हिसाब मांगा: Photo- Newstrack

Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में दलित वोट बैंक को साधने की कोशिशें तेज कर दी हैं। पार्टी अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव से लेकर थानेदार तक के पदों पर दलित अफसरों की तैनाती का हिसाब मांगा है।

पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यहां पुष्टि की कि चन्द्रशेखर आजाद ने नियुक्ति विभाग, गृह विभाग और डीजीपी को भी पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने दलितों के साथ हो रहे भेदभाव और अन्याय का जिक्र करते हुए लिखा कि वर्तमान में इन महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों पर भी दलितों के साथ हो रहे अन्याय के प्रति ढीला रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है।





जाति आधारित उत्पीड़न, शोषण और अत्याचार हो रहे हैं-आजाद

आजाद ने हाल ही में लखनऊ में एक दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उसके परिजनों से मुलाकात की थी, जबकि बसपा का कोई भी वरिष्ठ नेता उनसे मिलने नहीं गया था।चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य में दलितों की आबादी करीब 22 प्रतिशत है, जिनके साथ जाति आधारित उत्पीड़न, शोषण और अत्याचार हो रहे हैं। उन्हें थाने से भगा दिया जाता है और पुलिस अभद्र व्यवहार करती है। उनके मामले दर्ज नहीं किये जाते और जब दबाव डाला जाता है तो शिकायत बदल दी जाती है और कमजोर धाराएं लगा दी जाती हैं।

उन्होंने राज्य में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, डीजी, एडीजी, आईजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, एसपी, एडीएम और थानेदार के पदों पर दलितों की तैनाती की भी मांग की। आज़ाद समाज पार्टी अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी मायावती की बसपा के साथ यूपी की सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और दोनों दलित वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story