×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आजम खान को बड़ी राहत: SC ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस, जमानत शर्त पर पाबंदी और जौहर के तोड़फोड़ पर रोक

Azam Khan Relief: सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर के जिलाधिकारी को जौहर विश्वविद्यालय से जुड़ी जमीन पर कब्जा लेने का भी निर्देश दिया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 27 May 2022 4:48 PM IST
Azam Khan gets relief from supreme court
X

Azam Khan gets relief from supreme court (Image Credit : Social Media)

Jauhar University Case: लखनऊ: सपा नेता आजम खान (Azam Khan Relief) को सुप्रीम कोर्ट से आज एक और बड़ी राहत मिली है. आजम खान के रामपुर स्थित जौहर विश्वविद्यालय (Rampur Jauhar University) में सरकारी कार्रवाई और इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आजम खान की जमानत शर्त पर रोक लगा दी है. आजम खान ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसमें उन्हें ये बड़ी राहत मिली है. बता दें सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने जौहर विश्वविद्यालय में सरकारी तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर के जिलाधिकारी को जौहर विश्वविद्यालय से जुड़ी जमीन पर कब्जा लेने का भी निर्देश दिया है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई जमानत शर्त प्रथम दृष्टया में सिविल कोर्ट के डिग्री की तरह लगती है. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से इस संबंध में भी जवाब मांगा है.

गौरतलब है कि सीतापुर जेल से छूटने के बाद आजम को लगातार राहत मिल रही है. पहले शीर्ष अदालत ने उनकी रिहाई के आदेश दिए अब उनकी जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी एक बड़ा फैसला दिया है. बता दें 27 फरवरी 2020 से आजम सीतापुर जेल में बंद थे. उनके ऊपर कई मामले दर्ज थे। एक के बाद एक मामलों में मिली जमानत के बाद भी जब उनकी रिहाई नहीं हुई तो उनके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को रखा। जिसके बाद आजम सलाखों के बाहर आ सके। अब आजम जेल से बाहर आकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

आजम खान को जेल से बाहर निकलवाने में अहम रोल अदा करने वाले कपिल सिब्बल को अब आजम की पहल पर ही बड़ा रिटर्न गिफ्ट समाजवादी पार्टी दे रही है। कपिल सिब्बल कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय के तौर पर यूपी से राज्यसभा के लिए पर्चा भरे हैं। उन्हें सपा का समर्थन मिला है और अब वह सपा के सहयोग से एक बार फिर राज्यसभा पहुचेंगे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story