TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी यात्रा में उमड़े

By
Published on: 18 May 2016 3:40 PM IST
निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, आखिरी यात्रा में उमड़े
X

नई दिल्‍ली: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट पर बुधवार को किया गया। सीएनजी शवदाह गृह में हर ओर 'तू ही निरंकार' के उद्घोष के बीच उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके दामाद का अंतिम संस्कार भी वहीं पर किया गया। निगम बोध घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आखें अपने बाबा हरदेव को अंतिम विदाई देते हुए भर आईं।

nirankari-3

रिंग रोड पर लगा लंबा जाम

-बाबा हरदेव सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे निरंकारी समुदाय के लोगों की वजह से राजधानी दिल्ली की कई सड़कों पर जाम लग गया है।

-आउटर रिंग रोड पर काफी लंबा जाम देखने को मिला है।

-बाबा का शव सोमवार को कनाडा से दिल्ली लाया गया था और अंतिम दर्शन के लिए बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर आठ में रखा गया था।

श्रद्धांजलि देते राजनाथ सिंह श्रद्धांजलि देते राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बाबा हरदेव सिंह को श्रद्धांजलि दी. वह बुराड़ी स्थित ग्राउंड नंबर 8 में पहुंचे थे।

सविंदर कौर सविंदर कौर

बाबा हरदेव सिंह की पत्नी बनीं निरंकारी समुदाय की प्रमुख

-निरंकारी समुदाय के प्रमुख हरदेव सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद अब उनकी पत्नी सविंदर कौर को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया है।

-मंगलवार देर रात इस बात का फैसला हुआ है।

अनुयायियों को दिया संदेश

मुखिया चुने जाने के बाद सविंदर कौर ने अनुयायियों को संबोधित किया और कहा कि सभी को मिलकर निरंकारी बाबा की बातों को आगे बढ़ाना है।



\

Next Story