×

#RamRahim: पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू, पंचकुला में सेना तैनात

Rishi
Published on: 25 Aug 2017 7:10 PM IST
#RamRahim: पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू, पंचकुला में सेना तैनात
X

चंडीगढ़ : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में पंचकुला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़कने से शुक्रवार को पंजाब के चार शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि फिरोजपुर, भटिंडा, मनसा व मलाउत में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है और यह कदम सावधानी के मद्देनजर लिया गया है।

अमरिंदर ने कहा कि पुलिस ने एक रेलवे स्टेशन व बिजली स्टेशन में आग लगाने की कोशिश कर रही भीड़ को तितर-बितर कर दिया। कोई हानि नहीं हुई।

ये भी देखें:राजनेताओं के बीच भी बहूत रसूख रखता है राम रहीम

उन्होंने डेरा प्रमुख राम रहीम के दुष्कर्म मामले में फैसले के दौरान हरियाणा सरकार पर हजारों की संख्या में डेरा समर्थकों को पंचकुला में प्रवेश करने की इजाजत देने का जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि गुरुवार को डेरा समर्थकों को शहर में दाखिल होने की इजाजत देकर गलती की गई।"

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को पूरा अधिकार दिया है कि वे जहां जरूरत समझें, कर्फ्यू लगा सकते हैं।

ये भी देखें:#RamRahim की सजा के बाद अब मीडिया के लिए आत्मचिंतन का सही समय

डेरा प्रमुख के पंचकुला अदालत में बड़े काफिले के साथ पहुंचने के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा, यह शक्ति प्रदर्शन था।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को उन्होंने पंजाब के हालात के बारे में जानकारी दी है।

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। किसी को पंजाब की शांति को भंग करने की इजाजत नहीं है।"





पंचकुला में सेना की टुकड़ियां तैनात, सिरसा के लिए भी तैयारी पूरी

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को अदालत द्वारा दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार हिंसा भड़क उठी जिसे देखते हुए हरियाणा के पंचकुला में सेना की छह टुकड़ियां तैनात की गईं। सेना के सूत्रों ने कहा कि सिरसा में भी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए सेना की टुकड़ियां को तैयार रखा गया है। सिरसा में डेरा का मुख्यालय है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story