×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MSG को पतजंलि के बराबर ब्रांड बनाना चाहते हैं बाबा राम रहीम

बाबा राम रहीम ने साल 2015 में एक फिल्म बनाई थी। नाम था 'एमएसजी- द मैसेंजर'। फिल्म का निर्माण भी उन्होंने ही किया था और उसके नायक भी बाबा

tiwarishalini
Published on: 25 Aug 2017 1:32 PM IST
MSG को पतजंलि के बराबर ब्रांड बनाना चाहते हैं बाबा राम रहीम
X

vinod-kapoor

लखनऊ: बाबा राम रहीम ने साल 2015 में एक फिल्म बनाई थी। नाम था 'एमएसजी- द मैसेंजर'। फिल्म का निर्माण भी उन्होंने ही किया था और उसके नायक भी बाबा राम रहीम ही थे। हालांकि फिल्म को लेकर वे विवादों में फंस गए थे। विवाद के बावजूद उन्होंने 4 और फिल्में मैसेंजर आफ गॉड के नाम से बना डाली। समर्थकों के बड़े हुजूम की बदौलत इन फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।

पंजाब हरियाणा के सिनेमा घरों में बाबा के समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सिंगल सिनेमाघरों में लगी बाबा राम रहीम की फिल्मों ने उतरने का नाम नहीं लिया ।

फिल्मों की सफलता और उससे बड़े कारोबार के कारण बाबा राम रहीम को भी योग गुरू बाबा रामदेव से अपना ब्रांड एमएसजी बनाने की प्रेरणा मिली । योग गुरू बाबा रामदेव एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं । उनके उत्पाद पतंजलि के नाम से पूरे भारत में बिकते हैं। रामदेव ने 20 हजार करोड़ा का बडा व्यवसाय खड़ा कर लिया है।

राम रहीम ने पिछले साल 2016 में मैसेंजर आफ गाड :MSG: ब्रांड के नाम से 150 से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए थे। ये प्रॉडक्ट पहले चरण में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के 200 स्टोर के जरिए लॉन्च किए गए। इन प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। पंजाब-हरियाणा में बाबा के तमाम अनुयायी MSG के प्रोडक्ट खरीदते हैं।

ब्रांड MSG की नजर आपके किचन पर

बाबा राम रहीम ने सबसे पहले महिलाओं के किचन पर नजर गड़ाई और 14 तरह की अलग अलग दालें पेश की। इसके अलावा 41 वैरायटी का ग्रॉसरी सामान, 07 तरह के चावल और खिचड़ी, 3 तरह की चाय, 5 तरह की चीनी, 3 तरह का नमक, आटा, देसी घी, मसाले, अचार, जैम, शहद, मिनरल वाटर और नूडल्‍स जैसे ऑर्गनिक प्रॉडक्ट मार्केट में उतारे।

बड़ा कारोबारी बनने की राह में

बाबा का बिजनेस सिर्फ कुछ सामानों तक ही सीमित नहीं है। डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट का एक मार्केट कॉप्लैक्स भी है, जिसमें दुकानों का नाम 'सच' से शुरू होता है। जैसे सच हार्डवेयर और सच मेडिकल स्टोर। इसके अलावा सिरसा के बड़े आश्रम में रेस्टोरेंट भी हैं।

गुरमीत राम रहीम के आश्रम देश के कई राज्यों में हैं, जिनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल हैं।

बाबा राम रहीम की हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ की खेती की जमीन है। राजस्थान के गंगानगर में 175 बेड का अस्पताल और गैस स्टेशन है। बाबा के दुनिया भर में करीब 250 आश्रम हैं। राम रहीम इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर में भी हाथ आजमाने वाले हैं। बाबा राम रहीम अपने ब्रांड MSG के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। ठीक उसी तरह जैसे पतंजलि के उत्पाद के ब्रांड एम्बेसडर बाबा रामदेव हैं ।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story