×

बाबा रामदेव को कोर्ट का बड़ा झटका, अब पतंजलि की इनकम की होगी जांच

दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग की ओर से 2011 में दायर की गई एक याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि कंपनी को अपने सभी खातों का स्पेशल ऑडिट कराना होगा।

Aditya Mishra
Published on: 19 Dec 2018 6:26 PM IST
बाबा रामदेव को कोर्ट का बड़ा झटका, अब पतंजलि की इनकम की होगी जांच
X

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका दिया है। आयकर विभाग की ओर से 2011 में दायर की गई एक याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि कंपनी को अपने सभी खातों का स्पेशल ऑडिट कराना होगा। कोर्ट ने कंपनी से कहा है कि वो इसके लिए आयकर आधिकारियों का सहयोग करे।

ये भी पढ़ें...13 साल का वेतन एक साथ भुगतान करे रामदेव की फार्मेसी

आयकर विभाग ने कोर्ट के सामने तर्क रखा कि कंपनी का एक नहीं बल्कि बहुत सारे खाते हैं, जिसकी वजह से स्पेशल ऑडिट होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को कहां-कहां से आय होती है इसकी जानकारी केवल स्पेशल ऑडिट से ही मिल सकेगी।

मालूम हो कि पतंजलि की बिक्री पिछले पांच साल में पहली बार गिर गई है। जीएसटी और कमजोर होते विपणन नेटवर्क की वजह से कंपनी की आय भी 2013 के बाद मार्च 2018 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 8148 करोड़ रुपये रही।

ये भी पढ़ें...बाबा रामदेव की पतंजलि होगी स्वदेशी से विदेशी!, कंपनी को मिला ये ऑफर

हालांकि इन सबके बावजूद कंपनी ने इस साल डेयरी और रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में भी प्रवेश किया है। धनतेरस के दिन दिल्ली के पीतमपुरा में पतंजलि ने अपना पहला ब्रांडेड कपड़ों का रिटेल स्टोर परिधान खोला था। इस स्टोर में तीन हजार तरह के कपड़ों की वैरायटी लेकर के आए हैं।

इसमें किड्सवेयर, महिलाओं के परिधान, पुरुषों के सभी कपड़े, योगा वेयर, फेंसी ड्रेस शामिल होंगी। इस स्टोर में लंगोट से कोट तक और पार्टी वेयर कपड़े मिलेंगे। कपड़े भारतीय शैली को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे और यह पूरी तरह से स्वदेशी हैं।

पतंजलि के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार लाख लीटर तरल दूध बाजार में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। धीरे-धीरे इसकी क्षमता में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी की योजना अगले छह महीने में इस कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है।

ये भी पढ़ें...रामदेव की Jeans में है पवित्र जेब, बचेगा अगरबत्ती का खर्च… 6 पॉइंट्स में जानिए कैसे

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story