×

देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : बाबा रामदेव

कुंभ में धर्म की डुबकी लगाने योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंच गए हैं। संगम तट पर बाबा योग सिखाने के एक बड़ा काम भी अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें यहां रामदेव साधू-संतों से उनकी चिलम मांग रहे हैं और उनसे धूम्रपान छोड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

Rishi
Published on: 31 Jan 2019 2:58 PM IST
देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : बाबा रामदेव
X

प्रयागराज : कुंभ में धर्म की डुबकी लगाने योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंच गए हैं। संगम तट पर बाबा योग सिखाने के एक बड़ा काम भी अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें यहां रामदेव साधू-संतों से उनकी चिलम मांग रहे हैं और उनसे धूम्रपान छोड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें : पोस्टर वार: विनाश के रथ पर मोदी-शाह, ‘यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है’

इस दौरान रामदेव ने कहा, हम भगवान राम-कृष्ण की पूजा करते हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी धूम्रपान नहीं किया तो फिर हम क्यों करें? हमें धूम्रपान छोड़ने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।

रामदेव ने कहा कि वे इकठ्ठा किए गए सारे चिलमों को एक म्यूजियम में रखेंगे। इस म्यूजियम का निर्माण वह स्वयं करेंगे।

ये भी देखें : कुंभ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद की तस्वीरें

अपनी कुंभ यात्रा के दौरान रामदेव ने कहा दुनिया के किसी भी देश में दो कानून नहीं होते। देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। कुछ लोग अपने आप को संविधान से ऊपर मानते हैं। देश में सबके लिए एक कानून होना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story