TRENDING TAGS :
देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए : बाबा रामदेव
कुंभ में धर्म की डुबकी लगाने योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंच गए हैं। संगम तट पर बाबा योग सिखाने के एक बड़ा काम भी अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें यहां रामदेव साधू-संतों से उनकी चिलम मांग रहे हैं और उनसे धूम्रपान छोड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
प्रयागराज : कुंभ में धर्म की डुबकी लगाने योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंच गए हैं। संगम तट पर बाबा योग सिखाने के एक बड़ा काम भी अंजाम दे रहे हैं। आपको बता दें यहां रामदेव साधू-संतों से उनकी चिलम मांग रहे हैं और उनसे धूम्रपान छोड़ने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
ये भी देखें : पोस्टर वार: विनाश के रथ पर मोदी-शाह, ‘यूपी को सपा-बसपा का साथ पसंद है’
इस दौरान रामदेव ने कहा, हम भगवान राम-कृष्ण की पूजा करते हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी धूम्रपान नहीं किया तो फिर हम क्यों करें? हमें धूम्रपान छोड़ने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।
रामदेव ने कहा कि वे इकठ्ठा किए गए सारे चिलमों को एक म्यूजियम में रखेंगे। इस म्यूजियम का निर्माण वह स्वयं करेंगे।
ये भी देखें : कुंभ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धर्म संसद की तस्वीरें
अपनी कुंभ यात्रा के दौरान रामदेव ने कहा दुनिया के किसी भी देश में दो कानून नहीं होते। देश में दो बच्चों के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। कुछ लोग अपने आप को संविधान से ऊपर मानते हैं। देश में सबके लिए एक कानून होना चाहिए।