×

लालू से मिले बाबा रामदेव, RJD प्रमुख को बताया योग का ब्रांड एंबेस्डर

By
Published on: 4 May 2016 3:18 PM IST
लालू से मिले बाबा रामदेव, RJD प्रमुख को बताया योग का ब्रांड एंबेस्डर
X

नई दिल्ली: बाबा रामदेव बुधवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। बाबा रामदेव लालू प्रसाद को योग सिखाने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख को पतंजलि के प्रोडक्ट भी भेंट किए।

गौरतलब है कि कभी बाबा रामदेव पर सवालिया निशान लगाने वाले लालू से उनकी यह मुलाकात मीडिया के लिए कौतूहल भरा रहा।

मुलाकात में क्या रहा खास

-योग सिखाने पहुंचे रामदेव ने लालू प्रसाद यादव को एनर्जी बार खिलाई, फिर उनके चेहरे पर गोल्ड क्रीम भी लगाई।

-रामदेव ने कहा कि यह क्रीम जड़ी-बूटियों से बनती है।

-उन्होंने लालू को योग का ब्रांड एंबेस्डर भी बताया।

हमारा कोई झगड़ा नहीं

-मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि उनका रामदेव से कोई झगड़ा नहीं है।

-उन्होंने कहा, 'हमारा कोई झगड़ा नहीं है। मैं अब से बाबा रामदेव के प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करूंगा। हम बाबा के परमानेंट ब्रांड एंबेस्डर हैं।'

इस दौरान बाबा रामदेव ने लालू प्रसाद को जड़ी-बूटियों से बनी एनर्जी ड्रिंक भी पिलाई, जिसकी लालू ने काफी सराहना भी की।

Next Story