×

अब 'हरिद्वार से हर द्वार तक' तक पतंजलि, बाबा की नई डील

Rishi
Published on: 16 Jan 2018 3:32 PM IST
अब हरिद्वार से हर द्वार तक तक पतंजलि, बाबा की नई डील
X

नई दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि प्रॉडक्ट्स अब देश की सभी नामी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी मिलेंगे। ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स के साथ ही बिगबास्केट जैसी साइट्स पर पतंजलि के उत्पाद मिलेंगे।

लांचिंग समारोह में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ ही पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा, पेटीएम के सीईओ अमित सिन्हा, बिग बास्केट संस्थापक हरि मेनन, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याणजी कृष्णमूर्ति, ग्रोफर्स संस्थापक सौरभ कुमार, ऐमजॉन इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट मनीष तिवारी, नेटमेड्स के फाउंडर प्रदीप डाढ़ा, शॉपक्लूज के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट विशाल शर्मा शामिल थे।

ये भी देखें :बाबा रामदेव की पतंजलि होगी स्वदेशी से विदेशी!, कंपनी को मिला ये ऑफर

एचडीएफसी बैंक की स्मिता भगत ने कहा कि ऑनलाइन प्रॉडक्ट्स खरदीनेवालों को 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ कैशबैक भी मिलेगा।

रामदेव ने बताया कि उन्होंने आनेवाले 50 सालों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रखा है जिसमें शिक्षा, हेल्थ, प्राकृतिक चिकित्सा, गांव, गौसेवा पर काम होना है। बाबा ने बताया कि पतंजलि को शेयर बाजार में लिस्ट करवाने का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से सालाना 1 से 2 हजार करोड़ रुपये के पतंजलि उत्पाद बेचने का लक्ष्य है। प्रॉडक्शन कपैसिटी के बारे में रामदेव ने बताया कि यह फिलहाल 30,000 करोड़ रुपए है जिसे इसी साल तक बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करना है।

रामदेव ने कहा कि अगले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये की प्रॉडक्शन कपैसिटी बनाने की योजना है।

रामदेव ने कहा, 'इतनी बड़ी प्रॉडक्शन कपैसिटी के बारे में कोई एफएमसीजी कंपनी सोच भी नहीं सकती।'

योगगुरु ने यह भी बताया कि यूपी के हरिद्वार और नोएडा, तेजपुर, महाराष्ट्र के नागपुर आदि जगहों पर पतंजलि की यूनिट लगाने पर काम हो रहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story