UP News: बब्बर खालसा का आतंकवादी कौशांबी से गिरफ्तार, ISI से मिला लिंक

UP News: आतंकी के पास से 3 हथगोले, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, उसके कब्जे से एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद का पता वाला एक आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

Newstrack          -         Network
Published on: 6 March 2025 8:25 AM IST (Updated on: 6 March 2025 9:13 AM IST)
यूपी एसटीएफ
X

यूपी एसटीएफ (फोटो-सोशल मीडिया)

UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुये कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक सक्रिय आतंकवादी कर लिया। संदिग्ध आतंकवादी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लगातार संपर्क में था। आतंकवादी का नाम लजार मसीह है जिसे सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा गया। मसीह, पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का रहने वाला है।

ऑपरेशन की जानाकारी देते हुये यूपी STF ने बताया, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को आज सुबह उत्तर प्रदेश STF और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 13 कारतूस और 1 विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद।

न्यायिक हिरासत से हुआ था फरार

एडीजी ने बताया कि इसके अलावा आतंकवादी के कब्जे से एक सफेद विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद का पता वाला आधार कार्ड, और बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।

BKI के दो ऑपरेटिव्स की गिरफ्तारी

इससे पहले, 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो मुख्य ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। ये दोनों पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग करने का आदेश दिया गया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story