×

बाबरी ढांचा ध्वंस में सभी बरीः राम के प्रति श्रद्धा की जीत, संतों ने किया निर्णय का स्वागत

श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस कोई पूर्व नियोजित षडयंत्र नहीं था। अभियोजन पक्ष इसे सिद्ध नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा अब हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण करना है।

Newstrack
Published on: 30 Sept 2020 5:15 PM IST
बाबरी ढांचा ध्वंस में सभी बरीः राम के प्रति श्रद्धा की जीत, संतों ने किया निर्णय का स्वागत
X
Babri demolition decision: victory of reverence for Ram, saints welcomed

हरिद्वार। बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष न्यायालय द्वारा सभी 32आरोपियों को आरोपमुक्त किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा है कि यह करोड़ो भारत वासियों की आस्था व श्रीराम के प्रति श्रद्वा की जीत है।

नहीं था कोई षडयंत्र

उन्होंने कहा न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस कोई पूर्व नियोजित षडयंत्र नहीं था। अभियोजन पक्ष इसे सिद्ध नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा अब हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण करना है।

इस निर्णय का सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए।श्री महंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय का समस्त साधु-समाज स्वागत करता है।

saints welcomed

उन्होने कहा इस उपलक्ष्य में हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर,आनंद भैरव मन्दिर तथा दुखहरण हनुमान मन्दिर सहित पूरे देश में जूना अखाड़े की सभी शाखाओं नीलगंगा उज्जैन,आनंदेश्वर मन्दिर कानपुर,प्रयागराज,नासिक आदि में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी।

प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा नौटी गांव में श्रीयंत्र की पूजा अर्चना के बाद कुमायूॅ भ्रमण पर

उत्तराखण्ड के समस्त पौराणिक तीर्थो व चारधाम की यात्रा को हरिद्वार से प्रारम्भ की गयी श्रीपंच दशनाम जूना आनंद अखाड़ा की प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा बुधवार को छड़ी प्रमुख महंत श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में कर्णप्रयाग से नौटी गांव श्रीयंत्र पूजन के लिए पहुची।

नौटी गाॅव पहुचने पर श्रीयंत्र मन्दिर के पुजारी मदन प्रसाद मैठाणी, ग्राम प्रधान सुभाष नौटियाल,राजेश सेमल्टी,राकेश नौटियाल,अतुल बाबा,महाकाल गिरि व ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर पवित्र छड़ी तथा साधुओं के जत्थे का स्वागत किया तथा छड़ी की पूजा अर्चना की।

यहीं से आरंभ होती है यात्रा

बताते चले कि नौटी गाॅव से ही उत्तराखंड के कुम्भ के नाम से विख्यात नंदाराजजात यात्रा प्रारम्भ होती है जो कि प्रत्येक 12वर्षो में आयोजित की जाती है। नंदा देवी गढ़वाल व कुमायुॅ की इष्टदेवी है।

nanda devi

नंदाष्टमी के दिन नंदा देवी अपने ससुराल हिमालय में भगवान शिव के घर ले जाने के लिए राजजात यात्रा आयोजित की जाती है। नंदादेवी को पार्वती का ही रूप माना जाता है। नौटी गांव में स्थित पौराणिक काल के श्रीयंत्र की पूजा अर्चना के पश्चात ही शुभमुहूर्त में राजजात यात्रा प्रारम्भ की जाती है।

नौटी गाॅव में पूजा अर्चना से पूर्व पौराणिक नगर कर्णप्रयाग में मंगलवार की शाम पवित्र छड़ी के पहुचने पर अलकनंदा तथा पिण्डर नदी के संगम पर स्थित संगम महादेव मन्दिर में मंडल श्रीमहंत शिवानंद गिरि,महंत नागेश्वर गिरि महंत ऐश्वर्यनाथ के नेतृत्व में नागरिकों ने ढोल,बाजे,नगाड़ो की तुमूल ध्वनि पूष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

संगम कराया छड़ी को स्नान

पवित्र छड़ी को संगम में स्नान कराने के पश्चात् शिवालय में पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान शिव का अभिषेक किया गया। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि ने बताया लगभग 800 वर्ष पूर्व आद्यजगद् गुरू शंकराचार्य ने इसी पर स्थान पर नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाडे जूना अखाड़े की स्थापना की थी।

उन्होने बताया कर्णप्रयाग का नाम महाभारत के दानवीर कर्ण के नाम पर पड़ा है। यहा पर दानवीर कर्ण का पौराणिक काल का भव्य मन्दिर है। एक पौराणिक गाथा के अनुसार जहां वर्तमान में कर्ण मन्दिर है,वह स्थान कभी जल के अन्दर था और मात्र कर्णशिला नामक शिला की एक नोक जल से बाहर थी।

कुरूक्षेत्र के युद्व के बाद भगवान कृष्ण ने कर्ण का दाह-संस्कार कर्णशिला की नोक पर अपनी हथेली रखकर उस पर किया था। इसी स्ािन पर कर्ण का मन्दिर स्थित है।

श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया वृहस्पतिवार को पवित्र छड़ी कुमायूॅ मण्डल के भ्रमण पर साधुओं की जमात जिसकी अगुवाई छड़ी महंत श्रीमहंत विशम्भर भारती,श्रीमहंत शिवदत्त गिरि,श्रीमहंत पुष्करराज गिरि,श्रीमहंत अजयपुरी,कोरोबारी महंत महादेवांनंद गिरि पुजारी महंत परमानंद गिरि कर रहे है,रवाना होगी।

पवित्र छड़ी थराली डंगोली होते हुए पौराणिक तीर्थ बैजनाथ धाम दर्शन करने के पश्चात कौसानी में रात्रि विश्राम करेगी।



Newstrack

Newstrack

Next Story