×

Bahubali Anant Singh surrender: मोकामा फायरिंग केस में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने किया सरेंडर, समर्थकों के साथ पहुंचे कोर्ट

Bahubali Anant Singh surrender: मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jan 2025 1:29 PM IST (Updated on: 24 Jan 2025 2:06 PM IST)
Bahubali Anant Singh surrender
X

Bahubali Anant Singh surrender

Bahubali Anant Singh surrender: मोकामा गैंगवार मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि बाहुबली अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अदालत पहुंचे थे। वहीं, आज फायरिंग मामले में ही गैंगस्टर सोनू सिंह ने भी सरेंडर किया था। बता दें कि अनंत सिंह ने पटना जिले के बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है। अनंत सिंह सरेंडर करने के लिए अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे। सरेंडर करने के बाद उन्हें बेऊर जेल ले जाया गया है।

बता दें कि सोनू-मोनू गैंग और पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों के बीच हुए झगड़े की वजह मुकेश नाम का शख्स है। सोनू- मोनू का ईंट भट्टे का कारोबार करते हैं और पूरे इलाके में उनका गैंग भी चलता है। अपने कारोबार को सँभालने के लिए सोनू-मोनू ने मुकेश को अपने मैनेजर के तौर पर रखा था। लेकिन अब उसके ऊपर आरोप ये लग रहा कि उनसे सोनू - मोनू के कारोबार से करीब 65 लाख रुपये गबन कर लिया था।

मुकेश के घर पर लगा था ताला

सोनू-मोनू के कारोबार से 65 लाख रुपये गबन करने के लिए उन्होंने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था। जिसकी शिकायत लेकर मुकेश अनंत सिंह के पास गया था। शिकायत मिलने के बाद अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन ये दोनों अड़ गए और घर का ताला नहीं खुला. इसी बीच, मुकेश ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस की मदद से मुकेश के घर का ताला खुला। लेकिन बता दें कि मुकेश के घर पर अनंत सिंह और उनके समर्थकों की मौजूदगी के दौरान सोनू-मोनू भी वहां पहुंचे। अनंत सिंह ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बहस के बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। आधे घंटे तक चली इस झड़प में लगभग 70 से 80 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

अनंत सिंह और सोनू-मोनू के पुराने रिश्ते

कभी सोनू-मोनू, अनंत सिंह के लिए काम करते थे, लेकिन अनंत सिंह के जेल जाने के बाद उन्होंने उनसे नाता तोड़ लिया और अपना अलग गैंग बना लिया। इस गैंग ने इलाके में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story