×

बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिए वाहन 'क्यूट' बाजार में उतारा 

कंपनी के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चौपहिया वाहन श्रेणी की यह गाड़ी कम लागत, इको फ्रेंडली और इंफ्रा सिटी के अनुसार डिजाइन की गई है।

Roshni Khan
Published on: 26 March 2019 11:10 AM GMT
बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिए वाहन क्यूट बाजार में उतारा 
X

जयपुर: आटोमोबाइल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज आटो ने राजस्थान में इंट्रासिटी यात्रा के लिए चौपहिया वाहन 'क्यूट' बाजार में उतारा है।

ये भी देखें:वाई फैक्टर विथ योगेश मिश्रा-‘गोवा को जानते हैं तो लोहिया को भी जानें… एपिसोड 39

कंपनी के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चौपहिया वाहन श्रेणी की यह गाड़ी कम लागत, इको फ्रेंडली और इंफ्रा सिटी के अनुसार डिजाइन की गई है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल में 35 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 45 किलोमीटर प्रति किलो के किफायती 215 सीसी और चार वाल्व वाले वाहन को पेट्रोल और सीएनजी वेरियेंट में बाजार में उतारा गया है।

ये भी देखें:संजय दत्त ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उतरने की सभी खबरों को गलत बताया

वर्मा ने बताया कि यह कार ना केवल शहर में व्यक्तिगत यात्रा के साथ साथ वाणिज्यक परिवहन के लिये भी उपयुक्त है।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story