×

बजरंग पुनिया का करियर ख़त्म! NADA ने लगाया 4 साल का बैन

Bajrang Punia: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने चार साल का बैन लगा दिया है।

Sonali kesarwani
Published on: 27 Nov 2024 9:40 AM IST (Updated on: 27 Nov 2024 10:25 AM IST)
Bajrang Punia
X

Bajrang Punia (social media ) 

Bajrang Punia: भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने उनपर सख्त एक्शन लेते हुए चार साल का बैन लगा दिया। बैन लगाने की वजह जो उन्होंने बताई वो है एंटी डोपिंग कोड का उल्लंघन। इस बैन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनका करियर बतौर खिलाड़ी अब ख़त्म हो जायेगा। क्योंकि अब वो कहीं कोचिंग और ट्रेनिंग भी नहीं दे पाएंगे। बता दें कि कल यानी 26 नवंबर को बजरंग पुनिया को नेशनल टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोप परीक्षण के लिए अपना नमूना देने से इनकार करने के लिए चार साल के लिए बैन कर दिया है।

बजरंग पुनिया ने बैन के खिलाफ की थी अपील

बता दें कि इस मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने पहले भी अपील की थी। तब NADA के अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने 31 मई को नाडा द्वारा आरोप का नोटिस जारी किये जाने तक इसे रद्द कर दिया था। जिसके बाद नाडा ने 23 जून को पहलवान को नोटिस भेजा था। तब 11 जुलाई को बजरंग पुनिया ने लिखित रूप से इस आरोप को चुनौती दी थी। जिसके बाद 20 सितम्बर और 4 अक्टूबर को मामले पर सुनवाई हुई थी।

कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे बजरंग पुनिया

बजरंग पुनिया पर चार साल का बैन लग गया है। ADDP ने अपने आदेश में कहा कि पैनल का ऐसा मानना है कि एथलीट अनुछेद 10.3.1 के तहत अगले साल के लिए अयोग्य घोषित किये जाते हैं। जिसका मतलब ये होगा कि अब बजरंग पुनिया कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे। और चाह कर भी वो विदेश में कोचिंग की नौकरी में आवेदन भी नहीं कर पाएंगे। पैनल ने अपने आदेश में ये भी कहा कि बजरंग पुनिया पर यह बैन चार साल का जोकि 23.04.2024 से लागू होगा।


बैन का कारण बृज भूषण शरण सिंह- बजरंग

बजरंग पुनिया ने बहुत पहले ही कहा था कि उनके ऊपर जो भी बैन लगाया जा रहा है वो पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ किये गए प्रदर्शन कर कारण लगाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि डोपिंग नियंत्रण के मामले में उनके खिलाफ पक्षपात किया जा रहा है। बजरंग ने इस बात का भी दावा किया था कि उन्होंने कभी भी नमूना देने से इनकार नहीं किया था।

Wrestling Association: नए अध्यक्ष के विरोध में अब बजरंग पूनिया ने खोला मोर्चा, पद्म श्री लौटाया

बजरंग पुनिया ने NADA पर क्या कहा?

बजरंग पुनिया ने नाडा के खिलाफ अपने लिखित सबमिशन में कहा कि NADA के आचरण से मेरे मन में उनके खिलाफ अविश्वास पैदा हो गया था। खासकर जब NADA ने दोनों ही मामलों में डोपिंग नियंत्रण प्रक्रिया को लेकर जवाब नहीं दिया। बजरंग ने आगे कहा कि मै हमेशा अपना सैम्पल देने के लिए तैयार था लें उन्हें नाडा की तरफ से सैम्पल के लिए एक्सपायर किट दी गई थी इसके सम्बन्ध में मैंने उनसे जवाब माँगा था लेकिन प्रतिक्रिया नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर नाडा ने कहा कि एथलीट ने डोप परिक्षण के लिए यूरिन का नमूना देने से जानबूझकर साफ़ इनकार कर दिया था।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story