TRENDING TAGS :
यूपी : बलिया का लाल नागालैंड में शहीद, गांव वालों का बुरा हाल
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव के सेना में तैनात एक जवान की मौत की खबर सोमवार को मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुलानपार गांव का प्रदीप ठाकुर 2013 में असम राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान समय में वह नागालैंड के जूना भुट्टो में तैनात था, जहां ड्यूटी के दौरान उग्रवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हो गया।
ये भी पढ़ें…बरेली की रबर फैक्ट्री की जमीन नहीं बिकेगी, जल्द सरकार को मालिक होने का अधिकार
ये भी पढ़ें…बरेली: अस्पताल के कर्मचारी बने हैवान, किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
ये भी पढ़ें…बरेली में हो सकता है बदांयू जैसा हादसा, एएसपी और एसीएम की जांच में हुआ खुलासा
सोमवार की दोपहर इसकी सूचना जैसे ही सेना के जवानों ने उसके पिता ब्यास ठाकुर को दिया, उसकी मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक छा गया। उसकी शादी दो साल पहले हल्दी थाना क्षेत्र के मुडाडीह निवासी नीतू देवी के साथ हुई थी। पिता व्यास ठाकुर भी असम राइफल में ही तैनात हैं और ब्यास ठाकुर आज ही अपने ड्यूटी पर से छुट्टी लेकर घर आए हैं। प्रदीप दो भाई व एक बहन हैं।