×

Drama बना RS Election: हारे बीजेपी उम्मीदवार राजपूत पहुंचे कोर्ट

Rishi
Published on: 18 Aug 2017 12:34 PM GMT
Drama बना RS Election: हारे बीजेपी उम्मीदवार राजपूत पहुंचे कोर्ट
X

अहमदाबाद : गुजरात से कांग्रेस नेता अहमद पटेल के मुकाबले राज्यसभा का चुनाव हारने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने दो मतों को अवैध घोषित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले को गुजरात उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ने वाले राजपूत ने इस सिलसिले में गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है।

ये भी देखें:बोले मीरवाइज : आतंकवादियों को मारने से नहीं सुलझेगी कश्मीर समस्या

राजपूत कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी के मुख्य सचेतक थे। वह पार्टी के उन 14 विधायकों में हैं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले बगावत करते हुए पार्टी छोड़ दी। राज्यसभा चुनाव में उन्हें 38 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अहमद पटेल 44 वोटों के साथ विजयी हुए।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 46-46 वोटों के साथ विजयी रहे।

ये भी देखें:Exclusive: कसम से! यूपी में दवा का सालाना बजट देख हंसते- हंसते रो देंगे आप

निर्वाचन आयोग ने दो कांग्रेस विधायकों के वोट आठ अगस्त की रात चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर अवैध घोषित कर दिए, जिससे अहमद पटेल को जीत में सहायता मिली।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story