×

आंध्र प्रदेश बंद: आज ठप रहेंगी कई सेवाएं, आम बजट में 'उपेक्षा' से आहत

aman
By aman
Published on: 8 Feb 2018 10:52 AM IST
आंध्र प्रदेश बंद: आज ठप रहेंगी कई सेवाएं, आम बजट में उपेक्षा से आहत
X
आंध्र प्रदेश बंद: आज ठप रहेंगी कई सेवाएं, आम बजट में 'उपेक्षा' से आहत

हैदराबाद: वामदलों ने केंद्र सरकार पर अगले वित्त वर्ष के लिए पेश किए गए बजट में आंध्र पदेश के साथ नाइंसाफी के विरोध में गुरुवार (8 फरवर) को आंध्रप्रदेश में बंद बुलाया है। इस वजह से शहर की सड़कें सुबह से ही वीरान पड़ने लगी है।

आंध्रप्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने बंद की समीक्षा के लिए डीजीपी के साथ बैठक की है। इस दौरान उन्होंने बंद के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर बातें की। बताया जा रहा है कि सीएम ने बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके सख्त निर्देश दिए हैं।

कुछ समर्थन में तो कुछ नहीं

ऑटो यूनियन ने बंद को लेकर कहा है कि वह कुछ घंटों के लिए रिक्शा सड़कों से दूर रखेंगे। वहीं, बस यूनियन इस बंद में भाग नहीं ले रही। एपीएसआरटीसी के चीफ मैनेजर नागेंद्र बाबू के अनुसार यूनियन बंद में भाग नहीं लेगी। जबकि, ट्रक मालिक यूनियन, करदाता एसोसिएशन, ट्रे़ड यूनियन ने बंद का सर्मथन किया है।

ये पार्टियां बंद के समर्थन में

बता दें, कि वाईएसआरसीपी, कांग्रेस पार्टी, जन सेना और लोकसत्ता सहित अन्य संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय बजट में विशेष दर्जा, राज्य की राजधानी के निर्माण के अलावा पोलवरम परियोजना के निर्माण, विशेष रेलवे जोन जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं होने का राजनीतिक दलों व जनसंगठनों ने कड़ा विरोध किया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story