×

Bangladesh India Border: बॉर्डर पर फेंसिंग को लेकर भारत-बांग्लादेश में बढ़ा टकराव, पड़ोसी देश की आपत्ति के बाद डिप्टी हाई कमिश्नर तलब

Bangladesh India Border: बांग्लादेश के सीमा पर कराई जा रही फेंसिंग को लेकर भारत और बांग्लादेश आमने-सामने आ गए हैं। बांग्लादेश की ओर से भारत के हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किए जाने का भारत ने भी तीखा जवाब दिया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 13 Jan 2025 4:55 PM IST (Updated on: 13 Jan 2025 4:57 PM IST)
Bangladesh india border
X

Bangladesh india border escalated over fencing after summons indian envoy (Photo: Social Media)

Bangladesh India Border: बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ की ओर से कराई जा रही फेंसिंग को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच टकराव बढ़ गया है। बांग्लादेश ने इस फेसिंग को अवैध बताते हुए रविवार को भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया था। अब भारत ने भी बांग्लादेश को करारा जवाब देते हुए बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरुल इस्लाम को तलब किया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच करीब 4,156 किलोमीटर की सीमा है। भारत की ओर से 3,271 किलोमीटर की सीमा पर फेंसिंग का काम पूरा कराया जा चुका है जबकि 885 किलोमीटर की सीमा पर यह काम अभी तक बाकी है। इस बीच बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की सरकार ने इस फेसिंग को अवैध बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर टकराव

बांग्लादेश के सीमा पर कराई जा रही फेंसिंग को लेकर भारत और बांग्लादेश आमने-सामने आ गए हैं। बांग्लादेश की ओर से भारत के हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किए जाने का भारत ने भी तीखा जवाब दिया है। भारत ने भी बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरुल इस्लाम को तलब करके अपना पक्ष पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है।

बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच टकराव दिखता रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे हमले और मंदिरों में की जा रही तोड़फोड़ को लेकर भी भारत बांग्लादेश के सामने अपनी तीखी आपत्ति दर्ज कर चुका है। अब भारत-बांग्लादेश की सीमा पर लगाई जा रही बाड़ को लेकर भी दोनों देशों में टकराव बढ़ता हुआ दिख रहा है।

भारतीय हाई कमिश्नर से जताई आपत्ति

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने रविवार को भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब करके फेंसिंग पर टिकी आपत्ति जताई थी। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय का आरोप है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करके सीमा पर स्थित विभिन्न स्थानों पर फेंसिंग का काम कर रहा है।

बांग्लादेश की सरकारी न्यूज़ एजेंसी बीएसएस का कहना है कि बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीमउद्दीन ने सीमा पर फेंसिंग को लेकर हुए पैदा हुए विवाद पर भारतीय हाई कमिश्नर राणा वर्मा के साथ 45 मिनट तक चर्चा की। हालांकि इस मुलाकात के बाद भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा ने कहा कि दोनों देशों के बीच सिक्योरिटी के मुद्दे पर चर्चा हुई है और दोनों देशों में बाड़ लगाने के मुद्दे पर सहमति है। भारतीय हाई कमिश्नर की बांग्लादेश के विदेश सचिव के साथ बैठक के बाद यूनुस सरकार की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने भी जताया विरोध

इससे पहले बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने भी फेंसिंग को लेकर तीखा भी बयान दिया था। उनका कहना था कि बांग्लादेश अपनी सीमा पर फेंसिंग के लिए किसी को कोई जगह नहीं देगा। उनका कहना था कि बॉर्डर पर जीरो लाइन के भीतर 150 गज तक डिफेंस से जुड़े किसी भी तरह के कामकाज की अनुमति नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुद्दे पर काफी पहले से ही समझौता है। इसलिए सीमा पर किसी की तरह का काम करने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत ने 2010 से 2023 के बीच 160 स्थान पर फेंसिंग का काम किया है।

बीएसएफ ने 10 जनवरी से फिर इस दिशा में कदम उठाया है,लेकिन पांच जगहों को लेकर विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की ओर से विरोध दर्ज कराए जाने के बाद भारत ने फेंसिंग का काम रोक दिया है। बीएसएफ ने इस संबंध में बांग्लादेश की सरकार को आश्वासन भी दिया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story