×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bank Holidays in August: तुरंत निपटा लें बैंक का काम, अगस्त में 18 दिन बंद रहेगा बैंक

Bank Holidays in August: रूपए के लेने-देन से जुड़े सभी जरूरी काम आप अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियों से पहले ही कर लीजे। नहीं तो छुट्टियां की वजह से बैंक से जुड़ा काम न हो पाने पर आपको परेशानी हो सकती है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Aug 2022 8:27 AM IST (Updated on: 1 Aug 2022 8:27 AM IST)
Bank Holidays in August
X

अगस्त में बैंकों की छुट्टियां (फोटो- सोशल मीडिया)

Bank Holidays in August: अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। पूरे भारत वर्ष में अगस्त के महीने में कई छुट्टियां पड़ती हैं। हर राज्य के अपने त्योहार-पर्व के अनुसार वहां के सरकारी ऑफिस बंद रहते हैं। ऐसे में अगर बैंकों की बात करें, तो रूपए के लेने-देन से जुड़े सभी जरूरी काम आप अगस्त में पड़ने वाली छुट्टियों से पहले ही कर लीजे। नहीं तो छुट्टियां की वजह से बैंक से जुड़ा काम न हो पाने पर आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ जारी बैंकों की हॉलिडे लिस्ट में अगस्त महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेगी। इनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

अगस्त में इस-इस दिन बंद रहेगी बैंक
Bank will be closed on these day in August

1 अगस्त- गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-जी की वजह से बैंक बंद

7 अगस्त- रविवार

8 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा) के लिए श्रीनगर और जम्मू में बैंक बंद

9 अगस्त- मुहर्रम के चलते अगरतला, अहमदाबाद, भोपाल, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद

11 अगस्त- रक्षाबंधन के चलते अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर और शिमला में सभी बैंक बंद

12 अगस्त- कानपुर और लखनऊ में रक्षाबंधन पर बैंक बंद

13 अगस्त - महीने का दूसरा शनिवार बैंक बंद। इम्फाल में देशभक्त दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे।

14 अगस्त - रविवार।

15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस पर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

16 अगस्त- पारसी नव वर्ष (शहंशाही) के लिए बेलापुर, नागपुर और मुंबई में सभी बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त- जन्माष्टमी को लेकर देहरादून, भुवनेश्वर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त- जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती के कारण अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, श्रीनगर, पटना, शिमला, शिलांग, रांची और रायपुर के सभी बैंक बंद।

20 अगस्त- हैदराबाद में श्रीकृष्ण अष्टमी पर सभी बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त - रविवार।

27 अगस्त- पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है।

28 अगस्त- रविवार।

29 अगस्त- श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहाटी में सभी बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी और भुवनेश्वर के सभी बैंक संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के दिन बंद रहेंगे।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story