TRENDING TAGS :
Bank Holidays June: जून में बैंक बंद रहेंगे इतने दिन, ये रही छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays 2022: जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, जून में कई पर्व आने वाले हैं। इसके अलावा हर महीने की तरह चार रविवार और दो शनिवार को भी बैंक बद रहेंगे
Bank Holidays In June 2022: बैंक से जुड़ी एक बड़ी अहम खबर हम आपके लिए लाए हैं। मई माह अपने ढ़लान पर है। चंद दिनों बाद नया महीना यानि जून का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगले महीने बैंक से जुड़े काम के लिए आपका जानना जरूरी है कि जून माह में कितने बैंकों में काम होगा। इससे आप अपना समय खराब होने से रोक समय सकते हैं। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI Bank Holidays List) हर साल भारतीय बैंकों की हॉलीडे लिस्ट जारी करती है। तो आइए जानते हैं कि जून माह में कितने और किस - किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
जून माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Closed in June 2022)
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले माह 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल जून में कई महाराणा प्रताप जयंती, श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस, संत गुरु कबीर जयंती, राजा संक्रांति जैसे कई पर्व आने वाले हैं। इसके अलावा हर महीने की तरह चार रविवार और दो शनिवार को भी बैंक बद रहेंगे। इस तरह अगले महीने अलग – अलग जोन में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।
जून में इन तारीखों को बैंक रहेंगे बंद
2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस - हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना
3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस - पंजाब
5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती - उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर
19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जून (बुधवार): खारची पूजा - त्रिपुरा
25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश
26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम
ऐसे चेक करें बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays list in june)
आप घर बैठे भी बैंकों की छुट्टियां चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx ओपन करना होगा। ये ओपन करने के बाद आपके सामने रीजनल ऑफिस, महीना और साल चयन करने का विकल्प आता है। अगर आप बिहार में जून माह में पड़ने वाली छुट्टियों की सूची देखना चाहते हैं तो रीजनल दफ्तर में पटना जोन का चयन कीजिए। इसके बाद जिस महीने की सूची देखनी है, उस माह का चयन कीजिए और फिर ओके कीजिए।