TRENDING TAGS :
एक दिन में खरबपति हुआ टैक्सी ड्राइवर, खाते में आए 98 खरब
चंडीगढ़: तर्कशील चौकी निवासी एक टैक्सी ड्राइवर बलविंदर सिंह की आंखे तब खुली की खुली रह गई, जब उसके जन धन खाते में एक- दो हजार नहीं बल्कि 9800 खरब रूपए जमा हुए ।4नवंबर को उसके मोबाइल में पैसा जमा होने का एसएमएस आया था। एसएमएस आने के बाद बैंक जाकर उसने बैंक मैनेजर को इस बात की सूचना दी। मैनेजर ने उसकी पासबुक जमा कर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। तीन दिन बाद उसे नई पासबुक दें दी। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा और फिर से उसके खाते में खरबों रूपए आ गए।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...
19 नवंबर को फिर से आए 10 खरब
-टैक्सी ड्राइवर के खाते में 19 नवंबर को फिर से 10 खरब रूपए आ गए।
-टैक्सी ड्राइवर ने इस बार पैसा जमा होने की सूचना बैंक को नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी।
-सोमवार को इनकम टैक्स की टीम ने बरनाला स्टेट बैंक ऑफ पटियाला जाकर छापेमारी की।
-रात के 11 बजे के बाद भी इनकम टैक्स के अधिकारियों की जांच जारी थी।
-इधर बैंक अधिकारी अपनी गलती का जवाब नहीं दे रहे है।
-इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मामले को गंभीरता से ले रहे है।
-इस पूरे मामले में सवाल यह बना है की आखिर एक टैक्सी ड्राइवर के पास इतने पैसे कहां से आए।
-उसे इस रकम का टैक्स जमा काना होगा या नहीं।