×

3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले बैंक, मंगलवार को हड़ताल की वजह से फिर हो सकते हैं बंद

aman
By aman
Published on: 27 Feb 2017 1:51 PM IST
3 दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को खुले बैंक, मंगलवार को हड़ताल की वजह से फिर हो सकते हैं बंद
X

नई दिल्ली: लगातार तीन दिनों की छुट्टी (महाशिवरात्रि, शनिवार और रविवार) के बाद सोमवार (27 फरवरी) को बैंक तो खुले लेकिन तभी खबर आई कि मंगलवार को एक बार फिर बैंक बंद रहेंगे। कारण, नौ श्रमिक संघों की प्रतिनिधि संस्था, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने सरकार के जनविरोधी बैंक सुधारों के खिलाफ और विमुद्रीकरण के बाद कर्मचारियों द्वारा किए गए अतिरिक्त कार्य के मुआवजे की मांग को लेकर 28 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। गौरतलब है कि प्राइवेट बैंकों की ओर से फिलहाल ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंककर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। पीएनबी, एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित ज्यादातर बैंकों ने प्रस्तावित हड़ताल के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित किया है। बैंकों ने कहा कि हड़ताल हुई तो उनकी शाखाओं और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित होगा।

हड़ताल में नौ संघ होंगे शामिल

इस संबंध में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने रविवार को एक बयान में कहा था, 'यूएफबीयू में बैंकिंग क्षेत्र के शामिल नौ संघों- एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ से संबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी, सभी पुरानी पीढ़ी के निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी 28 फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे।'

दो दशक से चल रही लड़ाई

वेंकटाचलम ने कहा, 'बैंकिंग क्षेत्र के श्रमिक संघ सरकार के सुधार संबंधित कदमों के खिलाफ दो दशक से भी अधिक समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि ये आम जनता और देश की श्रम शक्ति के हितों के खिलाफ हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story