×

Delhi News: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बैंककर्मी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

Delhi News: पुलिस के मुताबिक, चोपड़ा शुक्रवार को अमृतसर के पंजाब से दिल्ली पहुंचे थे। चोपड़ा पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत थे और वह अमृतसर में अपने परिवार के साथ रहते थे।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 28 Oct 2023 5:34 PM IST
Bank employee committed suicide by jumping in front of the train at Rajiv Chowk metro station
X

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बैंककर्मी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या: Photo- Social Media

New Delhi News: दिल्ली में मेट्रो ट्रेन के सामने सुसाइड करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति द्वारा मेट्रो ट्रेन के सामने कुद कर जान देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बैंक आफिसर ने मेट्रो ट्रेन के आगे कुद कर आत्महत्या कर लिया।

वह पंजाब एंड सिंध बैंक में ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहा था। दिल्ली के राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पर उसने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सुसाइड नोट नही मिला

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है और मृतक बैंक अधिकारी की पहचान दिव्यांशु चोपड़ा के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चोपड़ा शुक्रवार को अमृतसर के पंजाब से दिल्ली पहुंचे थे। चोपड़ा पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यरत थे और वह अमृतसर में अपने परिवार के साथ रहते थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story