×

जुलाई माह में इस दिन बंद रहेंगे बैंक, रुक सकते हैं जरूरी काम, देखें ये लिस्ट

साल 2019 में जुलाई माह का आगाज हो गया है। जुलाई महीने में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टियां होगीं यह जानकारी लेना बहुत जरूरी है। इसकी जानकारी होने पर बैंक संबंधी काम में आसानी हो जाती है।

Vidushi Mishra
Published on: 2 July 2019 11:32 AM IST
जुलाई माह में इस दिन बंद रहेंगे बैंक, रुक सकते हैं जरूरी काम, देखें ये लिस्ट
X
bank holiday

नई दिल्ली : साल 2019 में जुलाई माह का आगाज हो गया है। जुलाई महीने में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टियां होगीं यह जानकारी लेना बहुत जरूरी है। इसकी जानकारी होने पर बैंक संबंधी काम में आसानी हो जाती है। छुट्टियां पता हो जाने से आप पहले ही बैंक से जुड़े काम करने की योजना आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं जुलाई महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे।

यह भी देखें... उत्तर प्रदेश: खेल विभाग में प्रशिक्षको के हुए तबादले

किस राज्य में कब-कब बैंक रहेंगे बंद-

-जुलाई महीने में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे।

ओडिशा

-4 जुलाई को ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होगी।

जम्मू-कश्मीर

-5 जुलाई को सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।

अगरतला

-10 जुलाई को अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। अगरतला के मंदिरों में एक सप्ताह तक चलने वाला बहुप्रतीक्षित त्योहार ‘खारची’ श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहता है।

पूरे भारत

-13 जुलाई को देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

मेघालय

-14 जुलाई को प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्योहार बेहदीनखलम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।

यह भी देखें... लोक भवन में 11 बजे से सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक

मेघालय

-17 जुलाई को भी मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। तिरोत सिंह डे के अवसर पर बैंकों में काम नहीं होंगे।

अगरतला

-23 जुलाई को अगरतला में केर पूजा के अवसर पर बैंकों में कोई काम नहीं होंगे।

पूरे भारत

-27 जुलाई, महीने का चौथा शनिवार है। चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story