×

ओमान की खाड़ी: भारतीय तेल टैंकरों की सुरक्षा में जवानों को तैनात करेगी नौसेना

अमेरिका और ईरान में सैन्य टकराव के बढ़ते अंदेशे के बीच भारत ने हॉर्मूज जलडमरू मध्य से होकर गुजरने वाले अपने तेल टैंकरों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। ओमान की खाड़ी में दो भारतीय युद्धपोतों की तैनाती के बाद नौसेना अब तेल टैंकरों पर कुछ अधिकारियों को भेजेगी।

Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2019 9:10 AM IST
ओमान की खाड़ी: भारतीय तेल टैंकरों की सुरक्षा में जवानों को तैनात करेगी नौसेना
X

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान में सैन्य टकराव के बढ़ते अंदेशे के बीच भारत ने हॉर्मूज जलडमरूमध्य से होकर गुजरने वाले अपने तेल टैंकरों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। ओमान की खाड़ी में दो भारतीय युद्धपोतों की तैनाती के बाद नौसेना अब तेल टैंकरों पर कुछ अधिकारियों को भेजेगी।

दो दिन पहले ईरान ने एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। ड्रोन को गिराए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था, लेकिन देर रात तक उन्होंने आदेश वापस भी ले लिया था।

यह भी देखें... अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क एस्पर को चुना नया रक्षा मंत्री: व्हाइट हाउस

न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाम 7 बजे अमेरिकी सेना और ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने हमले के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया था। कहां-कहां हमले करने हैं उन ठिकानों को भी मार्क कर लिया गया था। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा। ''जहाजें आसमान में तैयार थी नौसैनिक भी अपनी पोजिशन ले चुके थे। लेकिन मिसाइलें नहीं दागी गई थी। इस बीच ट्रंप ने हमला करने का फैसला वापस ले लिया ।'' आखिर क्यों ऐसा किया गया इस बारे में फिलहाल पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

13 जून को अमेरिका के दो तेल टैंकरों में आग लगने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया था। इससे पहले भी अमेरिका ने पिछले महीने इस रणनीतिक समुद्री इलाके में ऐसे ही हमलों को लेकर इस्लामिक गणराज्य की तरफ उंगली उठाई थी।

यह भी देखें... पश्चिम बंगाल: भाटपारा में हिंसा, आज कोलकाता जाएगा बीजेपी का तीन सदस्यीय दल

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के हवाले से विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिकी सरकार का मानना है कि खाड़ी में हुए हमलों के लिए ईरान जिम्मेदार है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, हमला करने में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया है उसे देख कर पता चलता है कि हमला ईरान से ही किया गया है।

हाल के दिनों में ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर तनाव बढ़ गया है। पिछले साल अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग कर लिया था। अमेरिका, ईरान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन का आरोप लगाता रहा है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story