×

बहुत सस्ता सोना! तुरन्त खरीद लें कभी भी बढ़ सकते हैं दाम

दिल्ली सरार्फा बाजार में मांग में कमी के चलते सोमवार को लगातार चौथी बार सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोने की कीमतों मे 200 रुपये की गिरावट आई है।

Shreya
Published on: 10 April 2023 4:31 PM GMT
बहुत सस्ता सोना! तुरन्त खरीद लें कभी भी बढ़ सकते हैं दाम
X

नई दिल्ली: दिल्ली सरार्फा बाजार में मांग में कमी के चलते सोमवार को लगातार चौथी बार सोने की कीमतों में गिरावट आई है। सोने की कीमतों मे 200 रुपये की गिरावट आई है। 200 रुपये की गिरावट से सोने का दाम 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम, इस माह के निचले स्तर पर जा पहुंचा है। वहीं चांदी में 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट होने पर इसकी कीमत 48,100 पर आ गई है।

वहीं विदेशों में सोना साप्ताहांत के 1506.70 डॉलर की तुलना में 1507.70 प्रति ट्राय औंस पर मजबूत था। साथ ही चांदी की दामों में नरमी देखी गई। चांदी हाजिर 18.16 डॉलर की तुलना में 18.07 डॉलर प्रति औंस पर नरम रहा।

यह भी पढ़ें: यूपी: नकली सोने के सिक्‍के बेचने वाले मां-बेटा समेत तीन गिरफ्तार

सर्राफा बाजार में लगातार चौथी बार कारोबारी दिवस में कीमती धातुओं में गिरावट रही। बता दें कि सोना स्टैंडर्ड 200 रुपये की गिरावट के साथ 39,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सोना बिटुर भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 39,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। साथ ही आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 की गिरावट के साथ 39,400 रुपये हो गई।

मांग के कमजोर होने पर चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ चांदी हाजिर 400 रुपये गिरावट के साथ 48,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सप्ताह मंगलवार को चांदी की कीमत 51,600 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं चांदी वायदा 427 रुपये की गिरावट के साथ 47,458 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ। साथ ही सिक्का लिवाली और बिकवाली 20-20 रुपये की गिरावट के साथ 1,020 और 1,030 रुपये प्रति सिक्का हो गया।

यह भी पढ़ें: सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी, 40,000 के पार हुआ गोल्ड, जानें नई कीमत

Shreya

Shreya

Next Story