×

इनकी सुनिए : बीफ मुद्दे पर दो नीतियों के चलते बुरी तरह फंसी है बीजेपी

Rishi
Published on: 8 Jan 2018 12:14 PM GMT
इनकी सुनिए : बीफ मुद्दे पर दो नीतियों के चलते बुरी तरह फंसी है बीजेपी
X

पणजी : कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी बीफ मुद्दे पर केंद्र एवं राज्य में दोहरा रवैया अपनाने की वजह से फंस गई है। नाईक ने कहा कि आरएसएस गोवा सरकार को प्रभावित कर रहा है, जिस वजह से गोवा में बीफ की कमी हो रही है।

नाईक ने कहा, "भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। सभी हमारा रुख जानते हैं। भाजपा दो चेहरे वाली पार्टी है।"

नाईक ने पत्रकारों से कहा, "राष्ट्रीय स्तर पर इसकी एक नीति है और क्षेत्रीय स्तर पर इसकी अलग नीति है। पर्रिकर बीच में फंस गए हैं।"

नाईक गोवा में बीफ व्यापारियों की हड़ताल की वजह से मौजूदा समय में बीफ की कमी पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। बीफ व्यापारियों ने गौरक्षा दल और सरकारी अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।

ये भी देखें :भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक : रिपोर्ट में खुलासा

उन्होंने कहा, "बीफ व्यापारियों को हमारा समर्थन है। हम खाना रोक नहीं सकते। यह सही नहीं है।"

नाईक ने कहा कि सरकार द्वारा मौजूदा बीफ की कमी समाप्त नहीं करने के पीछे आरएसएस का हाथ है।

उन्होंने कहा, "गोवा में आरएसएस की उपस्थिति है। बीफ मुद्दे पर निर्णय लिया गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है कि आरएसएस ने बीफ व्यापारियों के समर्थन में फैसला लिया है। आरएसएस के बिना गोवा सरकार में कुछ नहीं होता है।"

राज्य में ईसाई और मुस्लिम परिवारों में बीफ बड़े पैमाने पर खाया जाता है।

बीफ व्यापारियों की हड़ताल का सोमवार को तीसरा दिन था, जिस वजह से बाजार में ताजे रेड मीट की कमी हो गई है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story