TRENDING TAGS :
सिर्फ गोरक्षकों के लिए! मंत्री जी बोले हैं, गोवा में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं
कोलकाता : केंद्र सरकार के वध के लिए पशुओं की बिक्री को प्रतिबंधित करने वाली अधिसूचना से गोवा के पर्यटन के अप्रभावित रहने का दावा करते हुए गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने रविवार को कहा कि गोवा आने वाले पर्यटकों को मनवांछित व्यंजन मुहैया कराया जाएगा।
अजगांवकर ने यहां आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में कहा, "गोवा में गोमांस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पर्यटकों की जो इच्छा करे, वे खा सकते हैं। उन्हें जो कुछ पसंद हो, वे खा सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "गोवा में हिंदू, मुस्लिम, ईसाई कई वर्षो से साथ-साथ रहते आए हैं। यहां सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल है।"
अजगांवकर ने यह भी दावा किया कि इसी महीने की पहली तारीख से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने के बाद से गोवा में कोई परेशानी नहीं खड़ी हुई है।
Next Story