×

लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले पाकिस्तान को भारत ने "ढंग" से समझा दिया

बिसारिया ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंटउर्दू डॉट कॉम’ को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों में विश्वास की कमी है। हमारा मानना है कि संबंधों को आगे ले जाने के लिए विश्वास बहाली महत्वपूर्ण है।’’

Roshni Khan
Published on: 23 May 2019 6:28 AM IST
लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले पाकिस्तान को भारत ने ढंग से समझा दिया
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ ‘‘छद्म युद्ध’’ बंद कर नयी दिल्ली के साथ विश्वास बहाली के उपायों के प्रयास करने चाहिए।

ये भी देंखे:अमित शाह की अपील- बीजेपी के जीते उम्मीदवार 25 मई को पहुचें दिल्ली

बिसारिया ने पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘इंडिपेंडेंटउर्दू डॉट कॉम’ को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों में विश्वास की कमी है। हमारा मानना है कि संबंधों को आगे ले जाने के लिए विश्वास बहाली महत्वपूर्ण है।’’

राजनयिक ने कहा कि दोनों पड़ोसियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए भारत के खिलाफ छद्म युद्ध बंद होने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कई वर्षों से छद्म युद्ध के बारे में बात कर रहे हैं। आतंकवाद के लिए (पाकिस्तानी)जमीन का इस्तेमाल बंद होना चाहिए...कई वर्षों से भारत के खिलाफ यह (छद्म युद्ध) चल रहा है। ’’

ये भी देंखे:लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आज, सभी 542 सीटों पर होगी मतगणना

बिसारिया ने कहा कि भारत में आम राय है कि ‘पाकिस्तान के साथ हमारे अच्छे संबंध होने चाहिए।’ साथ ही कहा कि यह तब मुमकिन है जब आतंकवाद बंद हो।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story