×

रोज वैली घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, CM ममता के करीबी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने रोज वैली घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में गुरुवार को फिल्म प्रड्यूसर श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया है। मोहता को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jan 2019 7:25 PM IST
रोज वैली घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, CM ममता के करीबी को किया गिरफ्तार
X

कोलकाता: सीबीआई ने रोज वैली घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में गुरुवार को फिल्म प्रड्यूसर श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया है। मोहता को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का करीबी माना जाता है।

यह भी पढ़ें.....प्रियंका गांधी वाड्रा को पार करने होंगे 5 हिमालय, तभी होगा चमत्कार

17,000 करोड़ रुपये के रोज वैली चिटफंड घोटाले के संबंध के आरोप में सीबीआई ने श्री वेंकटेश फिल्म्स के चीफ मोहता को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। सीबीआई मोहता को रात में पूछताछ के लिए भुवनेश्वर लेकर जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें.....लाखों के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे में ऐसे किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक श्री वेंकटेश फिल्म्स के सहमालिक मोहता को जांच एजेंसी ने रोज वैली से राशि स्वीकार करने के संबंध में एक नोटिस दिया था और अधिकारियों ने उनसे दक्षिण कोलकाता में एक शॉपिंग मॉल स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ की। इसके बाद उन्हें आगे की पूछताछ के लिए साल्ट लेक में सीबीआई के सीजीओ कार्यालय परिसर ले जाया गया। सीबीआई के मुताबिक मोहता को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें.....हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का निलंबन वापस, न्यूजीलैंड में टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं

यह है रोज वैली घोटाला

रोज वैली चिटफंड घोटाला 17,000 करोड़ रुपये का है। केस की जांच कर रही सीबीआई ने रोज वैली के अध्यक्ष गौतम कुंदू और तीन अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने देशभर में निवेशकों को 17,000 करोड़ रुपये की चपत लगाई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story