×

बेंगलुरु के रेस्तरां में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे 5 कर्मियों की झुलसकर मौत

aman
By aman
Published on: 8 Jan 2018 8:31 AM IST
बेंगलुरु के रेस्तरां में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे 5 कर्मियों की झुलसकर मौत
X
बेंगलुरु के रेस्तरां में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे 5 कर्मचारियों की झुलसकर मौत

बेंगलुरु: आईटी सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु से एक झकझोड़ने वाली खबर आ रही है। सोमवार तड़के शहर के सब्जी मंडी इलाके में एक रेस्तरां-बार में आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

पुलिस ने बताया, कि सब्जी मंडी इलाके की कुम्बारा संघ बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कैलाश बार और रेस्तरां में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई।इस आग में अंदर सो रहे रेस्तरां के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुमकुर निवासी स्वामी (23 वर्ष), प्रसाद (20 वर्ष) और महेश (35 वर्ष), मंजूनाथ (45 वर्ष) तथा कीर्ति के रूप में हुई है। इन सभी की मौत आग में झुलसकर हुई है।

स्थानीय पुलिस की मानें तो कुछ लोगों ने 2:30 बजे रेस्तरां से धुआं उठते देखा था। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत बचाव का काम शुरू कर दिया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story