×

Burqa Viral Video: बुर्कानशीं युवती से बदतमीजी, मुस्लिम लड़कों ने सड़क पर रोककर दी गालियां,...'अब्बा को कॉल करो'

Bengaluru viral video: दबंग मुस्लिम युवक बुर्कानशीं युवती से कह रहा है, 'अपने पति को कॉल करो और उसे बुलाओ। तुम एक हिंदू लड़के की वजह से उसे धोखा दे रही हो।'

Aman Kumar Singh
Published on: 28 Aug 2023 5:42 PM IST

Bengaluru Burqa Viral Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बुर्का पहने मुस्लिम युवती से बदतमीजी का नया मामला सामने आया है। दरअसल, जब ये मुस्लिम युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ कहीं जा रही थी, तभी कुछ मुसलमान युवकों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे। मुस्लिम युवक ने बुर्कानशीं युवती से एक के बाद एक कई सवाल पूछे। हद तो तब हो गई जब ऐतराज जताते हुए एक मुस्लिम शख्स ने कहा, 'जाना है तो बुर्का उतारकर जाओ।' जिसके बाद मामला बढ़ता देख पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्लिम युवती जब अपने हिंदू मित्र के साथ बाइक से जा रही थी तभी कई मुस्लिम युवकों ने उसे घेर लिया। बुर्का पहने युवती से बहस करने लगे। उन्होंने कहा, 'अगर किसी और के साथ जाना है तो बुर्का उतारकर जाओ। जाकिर नाम के एक व्यक्ति युवती से सवाल करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह पूछता नजर आ रहा है कि, 'बाइक पर किसी हिंदू युवक से साथ क्यों जा रही है? इससे मुस्लिम समुदाय की छवि खराब हो रही है।'

...ये कौम की बदनामी है

साइबर सिटी के नाम से विख्यात बेंगलुरु में एक हिंदू दोस्त के साथ जाना मुस्लिम युवती को इस कदर भारी पड़ा कि, कुछ युवकों ने उसे सड़क पर घेर लिया। महिला के साथ बदतमीजी करने लगे। जिन युवकों ने युवती को घेरा वो सभी मुस्लिम समुदाय से थे। इसलिए बीच सड़क पर उक्त युवती को कौम, समाज और इस्लाम की दुहाई देने लगे। उन्हीं में से एक आरोपी मुस्लिम युवक ने सवाल उठाया कि वो अपने हिंदू दोस्त के साथ क्यों घूम रही है? कौम की बदनामी का हवाला देता उसका वीडियो अब वायरल हो गया है। पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम जाकिर बताया जा रहा है।

'अपने अब्बा को कॉल करो'
बेंगलुरु के इस वायरल वीडियो में युवती से जब मौके पर मौजूद मुस्लिम युवक उससे बुर्का हटाने का दबाव बना रहे थे तो इस दौरान युवती से कहते हैं कि, 'अपने अब्बा को कॉल करो'। इस पर युवती कहती है कि वो शादीशुदा है। तो उन्हीं में से एक दबंग युवक बहस करने लगता है। वो कहता है अपने पति को कॉल करो और उसे बुलाओ। तुम एक हिंदू लड़के की वजह से उसे धोखा दे रही हो।'

...तो तुम हमारे कौन लगते हो?

इस वीडियो में युवती बार-बार सवाल पूछ रहे मुस्लिम युवकों से कहती है कि,...तो तुम हमारे कौन लगते हो? जो इतने सवाल पूछ रहे हो। इस पर वो उसकी स्कूटी की चाबी युवती से छीन लेते हैं। कहते हैं कि तुम इस्लाम की बेटी हो। बता दें कि, इस वीडियो को शेयर कर इसमें कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे (Priyank Kharge) को टैग कर उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। बता दें, प्रियंक कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story