TRENDING TAGS :
Bengaluru Suicide Case: अतुल सुभाष जैसे प्रशांत नायर ने की खुदखुशी, एक साल से पत्नी से चल रहा था विवाद
Bengaluru Suicide Case: बेंगलुरु में कथित वैवाहिक विवाद के चलते 40 वर्षीय बेंगलुरु तकनीकी विशेषज्ञ ने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस इसकी जाँच में जुटी हुई है।
Bengaluru Suicide Case (Image Credit-Social Media)
Bengaluru Suicide Case: कर्नाटक के बेंगलुरु में 40 वर्षीय प्रशांत नायर ने वैवाहिक कलह के बीच आत्महत्या कर ली। उसे उसके पिता ने उसके घर पर मृत पाया। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
वैवाहिक विवाद के चलते 40 वर्षीय बेंगलुरु तकनीकी विशेषज्ञ ने की आत्महत्या
बीते रविवार को बेंगलुरु में एक 40 वर्षीय प्रशांत नायरअपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया। ये मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही उसने मामले के संबंध में जाँच शुरू कर दी है और अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) भी दर्ज कर ली है। मृतक प्रशांत नायर लेनोवो में वरिष्ठ सेल्स और मार्केटिंग मैनेजर थे। वह अपनी पत्नी पूजा नायर, जो डेल में कर्मचारी हैं, और उनकी आठ वर्षीय बेटी के साथ बेंगलुरु के चिक्काबनवारा में रहते थे।
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था और दोनों कथित तौर पर तलाक पर विचार भी कर रहे थे। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने उन्हें साथ रहने और अपने मतभेदों को दूर करने की सलाह दी थी। वहीँ रविवार 6 अप्रैल को, प्रशांत को बार-बार कॉल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर, उसके पिता फ्लैट पर गए और उसे मृत पाया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सोलादेवनहल्ली पुलिस ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है।
पहले भी सामने आया हैं ऐसा मामला
इस साल की शुरुआत में जनवरी में, उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय टेक्निकल प्रोफेशनल अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने 24 पन्नों का नोट और 1.5 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी छोड़ी थी। नोट और वीडियो में, उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने घर में एक तख्ती भी टांगी थी, जिस पर लिखा था, "न्याय मिलना चाहिए।"