×

खापों के राज्य में बेटियां नहीं महफूज, सरकारी दावे हवाई हैं

Rishi
Published on: 21 Jan 2018 7:29 PM IST
खापों के राज्य में बेटियां नहीं महफूज, सरकारी दावे हवाई हैं
X

नई दिल्ली : हरियाणा में सब कुछ ठीक नहीं है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के सरकारी शोर के बीच राज्य में लगातार हो रही दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलकर रख दी है। वह भी ऐसे समय में, जब बेटियों के लिए मोदी सरकार के अभियान के सबसे ज्यादा कारगर होने की खबरें इसी हरियाणे से आ रही थीं।

हरियाणा की चंद कामयाब महिलाओं की उपलब्धियों का ढोल पीटकर और बाकी बहू-बेटियों की दुर्दशा पर पर्दा डालकर कहीं हमें बेवकूफ तो नहीं बनाया जा रहा है?

यक्ष प्रश्न यह है कि देशभर की महिलाएं असुरक्षा के साए में जी रही हैं, लेकिन महिलाओं की बदहाली की सूई हर बार 'खाप प्रधान राज्य' हरियाणा पर ही आकर क्यों रुकती है?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी के संचार विभाग की संयोजक प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ रिपोर्ट का जिक्र किया जा रहा है कि हरियाणा इसमें अव्वल है, उस रिपोर्ट में कई कमियां पाई गई हैं। एक ऑडिट में यह सच्चाई सामने आई है। दरअसल, सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए जानबूझकर गलत डेटा पेश किया था।"

ये भी देखें : हरियाणा ‘रेप स्टेट ऑफ इंडिया’ बन चुका है, CM का रवैया आश्चर्यजनक

उन्होंने कहा, "हरियाणा सरकार महिलाओं पर जुल्म को लेकर गंभीर कहां से होगी, जब राज्य के मुखिया ही इस तरह की वारदातों को छोटी-मोटी घटनाएं कहकर कन्नी काट लेते हैं। यहां महिलाओं को आजादी के नाम पर बगैर कपड़ों के घूमने की नसीहत दी जा रही है। आंदोलन कर रही महिलाओं को वेश्या कहा रहा है। घूंघट को शान से जोड़कर देखा जा रहा है।"

प्रियंका ने आगे कहा, "अरे हद है, सरकार का एक मंत्री एक महिला का पीछा करता दिखता है। क्या ऐसी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कभी गंभीर हो सकती है? जब सरकार ही महिलाओं को लेकर असंवेदनशील होगी तो अपराध बढ़ेंगे ही।"

हरियाणा में इन अपराधों को संबल देने में क्या खाप पंचायतों की अहम भूमिका रही है? इस सवाल पर महिला कार्यकर्ता मानसी प्रधान कहती हैं, "यह सच है। खाप पंचायतों के बर्बर फैसलों और लैंगिक असमानता की वजह से राज्य की छवि तार-तार हुई है। यूं तो महिलाएं देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हरियाणा में हालात बद से बदतर हैं। आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध की खबरें सुनने को मिल रही हैं। लोक गायिकाओं की हत्या हो रही है। प्रेमी जोड़ों में खाप का आतंक है। पुरुषों के मुकाबले स्त्रियों को वह सम्मान नहीं दिया जा रहा, जिसकी वह हकदार है।"

सवाल यह भी उठता है कि क्या हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित 'दंगल' जैसी कुछेक फिल्मों से राज्य की छवि चमकी है? प्रियंका चतुर्वेदी कहती हैं, "फिल्मों से समाज पर थोड़ा बहुत प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन राज्य की छवि नहीं चमकाई जा सकती। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर धरातल पर पूरे मन से काम करने की जरूरत है।"

वह बताती हैं, "हरियाणा सामूहिक दुष्कर्म में नंबर वन है। सरकार का ध्यान महिलाओं की सुरक्षा से ज्यादा गायों को बचाने पर है, क्योंकि यह आरएसएस के एजेंडे में शामिल है। हां, गायों को भी बचाया जाना चाहिए, लेकिन दोनों को एक तराजू में नहीं तोला जा सकता।"

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम कहती हैं कि स्त्री-पुरुष अनुपात को लेकर हरियाणा का जिस तरह का इतिहास रहा है, वह अभी भी इसके आड़े रहा है। इस समस्या को राजनीतिक चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है।

वह कहती हैं, "महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले तो देशभर से सामने आ रहे हैं, मगर चूंकि लैंगिक असमानता का मुद्दा हरियाणा में बरसों से रहा है, तो यकीनन स्त्री-पुरुष भेदभाव के मामले में पहली नजर हरियाणा पर ही जाती है। समाज का दृष्टिकोण बदलने से सुधार संभव है। इसे राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करना होगा।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story