×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी में घमासान, पंजाब में मान का विरोध, घुग्गी ने पार्टी छोड़ी

घुग्गी बोले कि मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार ये आवाज उठा रहा था कि आपके दिल्ली से आये ऑब्जर्वर गलत काम कर रहे हैं और पंजाब के नेता खुद ही पंजाब का सारा चुनाव का काम संभाल सकते हैं। मेरा आवाज उठाना ही मुझे पद से हटाने की बड़ी वजह बना।

zafar
Published on: 10 May 2017 5:05 PM IST
बढ़ रहा है आम आदमी पार्टी में घमासान, पंजाब में मान का विरोध, घुग्गी ने पार्टी छोड़ी
X

चंडीगढ: दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शुरू हुआ घमासान अब पंजाब पहुंच गया है। आप नेता गुरप्रीत घुग्गी ने बुधवार 10 मई को भगवंत मान को पंजाब में पार्टी का नेता बनाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी छोड़ दी। घुग्गी ने महिलाओं के शोषण के भी आरोप लगाए।

घुग्गी नाराज

इस्तीफा देने के बाद हालांकि गुरप्रीत घुग्गी ने कहा कि मेरा भगवंत मान या किसी अन्य व्यक्ति विशेष से कोई विरोध नहीं है। भगवंत मान के साथ मैं काफी काम कर चुका हूं और नाराजगी भगवंत मान के प्रधान बनाए जाने के तरीके को लेकर है। अरविंद केजरीवाल ने घुग्गी को हटा भगवंत मान को पंजाब की कमान सौंपी है।

घुग्गी ने कहा मैं भारी मन के साथ पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से इस्तीफा देता हूं। पंजाब के लिए कभी भी खड़ा होना पड़ेगा तो काम करता रहूंगा लेकिन अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करना मुमकिन नहीं है।

घुग्गी ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारक के तौर पर काम करना चाहता था लेकिन फिर भी मुझे संयोजक नहीं बनाया गया।

घुग्गी बोले कि मैं विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लगातार ये आवाज उठा रहा था कि आपके दिल्ली से आये ऑब्जर्वर गलत काम कर रहे हैं और पंजाब के नेता खुद ही पंजाब का सारा चुनाव का काम संभाल सकते हैं। मेरा आवाज उठाना ही मुझे पद से हटाने की बड़ी वजह बना।

महिला शोषण के आरोप

गुरप्रीत घुग्गी ने आरोप लगाया कि पंजाब चुनावों के दौरान महिलाओं के शोषण की कई शिकायतें मिली थी। मैं इसको लेकर किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा। मैंने इसके बारे में पार्टी आलाकमान को बताया था लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ था।

गुरप्रीत घुग्गी के साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व हॉकी खिलाड़ी जगदीप सिंह गिल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया।

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आप विधायकों और नेताओं से बात की थी। जिसके बाद घुग्गी को हटाकर भगवंत मान को संयोजक बनाया गया था। सूत्रों के मुताबिक पंजाब में हार के बाद केजरीवाल ने ये फैसला लिया था। खबर है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक इस फैसले से खुश नहीं हैं, वह मान की शराबी की छवि से परेशान हैं। घुग्गी से पहले सुखपाल खैरा भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।



\
zafar

zafar

Next Story