×

‘BJP-RSS ने प्राण प्रतिष्ठा को बना दिया नरेंद्र मोदी समारोह’, अयोध्या जाने पर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

Rahul Gandhi: कांग्रेस के लिए सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए द्वार खुले हैं। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दूओं के सबसे बड़े लीडरों ने अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वह इस समारोह के लिए क्या सोचते हैं?

Viren Singh
Published on: 16 Jan 2024 2:40 PM IST (Updated on: 16 Jan 2024 3:22 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi (सोशल मीडिया) 

Rahul Gandhi: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की तरह कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राजनीतिक करार देते हुए इससे दूरी का मन बनाया है। सांसद गांधी ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आरएसएस और बीजेपी ने पूरी तरह राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। इसलिए मुझे इस समारोह में कोई रुचि नहीं है और मैं इस राजनीतिक समारोह में नहीं जा रहा हूं।

हमारे यहां सभी धर्मों के द्वार खुले

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगवलार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नागालैंड से शुरू करने से पहले मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बीजेपी और आरएसएस ने पूरी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समारोह बना दिया है। यह पूरी तरह आरएसएस-भाजपा का समारोह है, इसलिए मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने का फैसला किया है और वह ऐसा करेंगी कि समारोह में न जाएं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के लिए सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए द्वार खुले हैं। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिन्दूओं के सबसे बड़े लीडरों ने अपनी राय सार्वजनिक कर दी है कि वह इस समारोह के लिए क्या सोचते हैं? कांग्रेस और मेरी नजर से यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष और मैं यहां नहीं जा रहा हूं।

कांग्रेस से जो जाना जाए वह जा सकता

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम ये कहना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी से जो भी जाना चाहे, वह 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जा सकता है। RSS-BJP ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को चुनावी कलेवर दे दिया है, इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष जी ने वहां जाने से इंकार किया था। यहां तक हिंदू धर्म के जो लीडर या ऑथारिटी हैं, उन लोगों ने भी इस कार्यक्रम को राजनीतिक करार दे दिया और वे लोग भी यांह नहीं जा रहे हैं।

मणिपुर लोगों के साथ काफी अन्याय हुआ

प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाने के लिए बने इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए भारत गठबंधन बहुत अच्छी स्थिति में है। न्याया यात्रा पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के साथ काफी अन्याय किया है। मणिपुर बीते कई महीनों से हिंसा की आग में चल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री यहां एक बार भी नहीं आए हैं। हमने यह यात्रा मणिपुर से शुरू की थी, क्योंकि मणिपुर के साथ बहुत अन्याय हुआ है। मणिपुर की तरह, PM मोदी ने नागालैंड से भी वादे किए थे, जो पूरे नहीं किए गए। देश में जो अन्याय हो रहा है।

'भारत जोड़ो यात्रा' रही ऐतिहासिक

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साल हमारी 'भारत जोड़ो यात्रा' थी, वो ऐतिहासिक यात्रा रही। लोगों ने कहा जब कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा की है तो पश्चिम से पूर्व या पूर्व से पश्चिम यात्रा करनी चाहिए। कांग्रेस ने फिर तय किया कि पूर्व से पश्चिम यात्रा करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा' है, जिसका लक्ष्य है, सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और राजनीतिक न्याय दिलाना।-

BJP का मॉडल हिंसा- नफरत

राहुल गांधी ने कहा कि हम नफरत और बंटा हुआ हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हम मोहब्बत और भाईचारे का हिंदुस्तान चाहते हैं। BJP का जो हिंसा और नफरत का मॉडल है- वो अन्याय का भी मॉडल है। उसमें दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को सारा धन मिल जाता है और OBC, दलित और वंचित वर्ग को उनकी भागीदारी नहीं मिलती। देश में अन्याय हो रहा है, इससे हिंसा और नफरत बढ़ रही है। BJP-RSS का लक्ष्य चुने हुए लोगों को हिंदुस्तान का पूरा धन देने का है। यही बात हम जनता के सामने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में रखेंगे।

Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story