TRENDING TAGS :
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा रुकी, सुरक्षा में चूक के लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, राहुल को पुलिस ले गई अनंतनाग
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम दौर में जम्मू कश्मीर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा अचानक बनिहाल में रोक दी गई है।
Bharat Jodo Yatra: शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के काजीगुंड से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अचानक कांग्रेस ने रोक दिया। पार्टी ने इसके लिए सुरक्षा में चूक को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद पुलिस अपनी गाड़ी में राहुल और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को बैठाकर अनंतनाग ले गई। अनंतनाग में प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी ने सुरक्षा में चूक के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आगे की यात्रा में ऐसा नहीं होना चाहिए।
एक संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि बनिहाल के टनल के पास स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी थी। वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी और पुलिस द्वारा लगायी गयीं रस्सियां भी लोग तोड़ने पर आमादा थे। ऐसी स्थिति में मेरे सुरक्षा में लगे लोगों ने कहा की आपका आगे जाना उचित नहीं होगा। इसलिए हमने आज यह यात्रा यहीं रोक दी।
उन्होंने प्रशासन से कहा की इस बात का ध्यान दें की आगे से ऐसा न हो। सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की है। उन्हें इसकी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए। राहुल गाँधी इसके बाद यह कह कर उठ गए की दो दिनों में हम फिर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
क्या कहा कांग्रेस ने?
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले 15 मिनट में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा में चूक हुई है। ऐसे में हम राहुल गांधी को आगे बढ़ने नहीं दे सकते हैं। हालांकि, राहुल यात्रा में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलती, हम आगे नहीं बढ़ेंगे।
एक दिन के विश्राम के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे बनिहाल से शुरू हुई। यहीं से नेशनल कांफ्रेंस सुप्रीमो और पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला भी यात्रा में जुड़े। तय योजना के मुताबिक, राहुल गांधी को आज ही अन्य यात्रियों के साथ कश्मीर में दस्तक देना है।
जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले
शुक्रवार सुबह यात्रा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए जबकि लद्दाख को छठवीं अनुसूची के तहत लाया जाना चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में एक मेगा रैली के साथ समाप्त हो जाएगी। कांग्रेस ने इस मौके पर 24 बीजेपी विरोधी दलों को न्योता दिया है। हालांकि, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आने से इनकार कर दिया है।
उमर अब्दुल्ला- देश की छवि के लिए यात्रा में शामिल हुए
राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जब तक सुरक्षा नहीं मिलेगी, यात्रा आगे नहीं बढ़ेगी। इससे पहले बनिहाल (Banihal) में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah), राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने से पहले अब्दुल्ला ने कहा कि, वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा, 'हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं।'
अब्दुल्ला ने बीजेपी वालों को डरपोक बताया
उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया। कहा कि, 'दिल्ली, जम्मू-कश्मीर की आवाज नहीं सुनता है। हमारी आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी कश्मीरी पंडित (kashmiri pandit) परिवार से आते हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाइए तो बीजेपी को पता चल जाएगा कि वह यहां पॉपुलर नहीं हैं। लोग उनके साथ नहीं हैं। अब्दुल्ला ने बीजेपी वालों को डरपोक और बुजदिल बताया।'