×

Indonesia plane crash: दिल्ली के भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे प्लेन

Rishi
Published on: 29 Oct 2018 5:51 PM IST
Indonesia plane crash: दिल्ली के भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे प्लेन
X

जकार्ता : इंडोनेशिया का लॉयन एयर बोइंग यात्री विमान सोमवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 189 यात्री सवार थे। इस विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कोई भी जीवित यात्री नहीं मिला है।

जकार्ता पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 737 जेटी610 विमान का जकार्ता हवाईअड्डे से सुबह 6.20 बजे उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही रडार से संपर्क टूट गया था। विमान इंडोनेशियाई द्वीप बंगका में पंगकल पिनांग की ओर जा रहा था। विमान डेटा के अनुसार, विमान अचानक तेजी से समुद्र में जा गिरा।

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।

ये भी देखें : इंडोनेशिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 188 लोग थे सवार

विामनन कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, विमान का निर्माण इस वर्ष हुआ था और इसे कैप्टन सुनेजा अपने सह-पायलट हरविनो के साथ विमान उड़ा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना होने से पहले पायलट ने विमान को वापस बेस पर लाने का आग्रह किया था।

सुनेजा नई दिल्ली के थे और जकार्ता में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा आयोग ने जकार्ता पोस्ट के हवाले से बताया कि विमान में सवार 189 लोगों में से दो पायलट, छह फ्लाइट अटेंडेंट थे। इंडोनेशिया वित्त विभाग के 20 अधिकारी भी विमान में थे।

कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त विमान के लिए खोज एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

ये भी देखें : 7 बातें उस Black Box की, जो प्लेन क्रैश के बाद सबसे पहले याद आता है

इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन बोर्ड के प्रमुख सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा, "कारावांग के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्तहुए लॉयन एयर जेटी610 विमान के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं।"

बचावकर्ताओं ने दुर्घटनास्थल के पास से मलबे और पानी में तैरते निजी सामान जैसे हैंडबेग, कपड़े, मोबाइल फोन, आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के फुटेज जारी किए हैं। मलबों में विमान की सीट भी दिखाई दे रही है।

खोज व बचाव एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद सयेउंगी ने पत्रकारों से कहा, "हम अभी तक नहीं जानते कि क्या कोई जीवित बचा है। हम उम्मीद करते हैं, हम प्रार्थना करते हैं, लेकिन हम पुष्टि नहीं कर सकते।"

गार्डियन के अनुसार, सुनेजा के अभिभावक को सुबह इस दुर्घटना के बारे में पता लगा और वह सोमवार रात को जकार्ता जा रहे हैं। सुनेजा जकार्ता में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। सुनेजा ने दो वर्ष पहले ही शादी की थी।

ये भी पढ़ें…अगर सेक्स के दौरान हो तेज दर्द तो अपनाएं ये आसान उपाय

ये भी पढ़ें…सेक्स लाइफ को करना है इम्प्रूव, तो आज ही खाएं 5000 रुपए का कोहिनूर पान

ये भी पढ़ें…सेक्स वेक्स की बातें हो गई बहुत, ये 6 बातें सेट करो वर्ना कृपा रुक जाएगी

गार्डियन ने पायलट के रिश्तेदार कपिश गांधी के हवाले से कहा, "वह अपनी नौकरी से बहुत प्यार करता था, उसे इसमें बहुत अधिक रूचि है। हमने इसे टेलीविजन पर सुबह देखा था और हमें यह समझ नहीं आया कि इस पर विश्वास करे या नहीं।"

विमान के प्रवक्ता के अनुसार, "सुनेजा को 6,000 घंटे से अधिक विमान उड़ाने का अनुभव था जबकि उनके सह-पायलट को 5,000 घंटे से अधिक विमान उड़ाने का अनुभव था।"

लॉयन एयर मुख्य कार्यकारी एडवर्ड सिरेट ने कहा कि रविवार रात को जकार्ता से देनपसार उड़ान भरने के दौरान इस विमान में तकनीकी खराबी का पता चला था, लेकिन सोमवार को उड़ान भरने से पहले ही इसे सही कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, "मौसम भी साफ था, घटना से पहले सब कुछ सही था।"

उड़ान भरने के बाद तत्काल बेस पर वापस आने के आग्रह पर सिरेट ने कहा कि लॉयन एयर अभी भी इस सूचना की पुष्टि की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि लॉयन एयर ने पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए सोइकर्णो-हट्टा हवाईअड्डे और हालिम पेराडानाकुसुमा हवाईअड्डे पर आपात केंद्र खोले हैं।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, "मैं लगातार प्रार्थना कर रहा हूं कि पीड़ितों को जल्द से जल्द खोज लिया जाए।"

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737मैक्स विमान का निर्माण इस वर्ष किया गया था और लॉयन एयर 15 अगस्त से इसका संचालन कर रही थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story