×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भेल ने कालेश्वरम सिंचाई परियोजना की दो और इकाइयां चालू की

भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक इकाई के लिये पंप प्रति सेकेंड 89.16 घन मीटर पानी को 105.5 मीटर खींचता है।’’ तेलंगाना सरकार द्वारा विकसित नई लिफ्ट सिंचाई परियोजना राज्य के पेड्डापल्ली जिले में स्थित है।

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 5:00 PM IST
भेल ने कालेश्वरम सिंचाई परियोजना की दो और इकाइयां चालू की
X

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने तेलंगाना में कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना की दो और पंप इकाइयां चालू की है।

कंपनी ने 116-116 मेगावाट की यूनिट 3 और 4 चालू की है।

ये भी देंखे:ICC World Cup 2019: कोहली ने किसको कह दिया रुख बदलने वाला खिलाड़ी

भेल ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक इकाई के लिये पंप प्रति सेकेंड 89.16 घन मीटर पानी को 105.5 मीटर खींचता है।’’

तेलंगाना सरकार द्वारा विकसित नई लिफ्ट सिंचाई परियोजना राज्य के पेड्डापल्ली जिले में स्थित है।

ये भी देंखे:22 मई : जानिए क्या-क्या खास हुआ था इस दिन ?

परियोजना के तहत पानी श्रीपदा येलमपल्ली जलाशय से निकाला जाएगा और उसे मेदाराम जलाशय में डाला जाएगा। इसका उपयोग सिंचाई तथा आसपास के क्षेत्रों में जल आपूर्ति में किया जाएगा।

कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में 116-116 मेगावाट की सात इकाइयां लगायी जानी हैं। इसमें से पिछले महीने दो इकाइयां चालू की गयी थी।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story