TRENDING TAGS :
Bhopal Bulldozer Action: 110 दुकानों पर चला सरकार का बुलडोजर, 8 SDM समेत 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात
Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच सरकारी बुलडोजर द्वारा दुकानों को तोड़ा जा रहा है।
Bhopal Bulldozer Action
Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में आज काफी बड़े लेवल पर सरकार का बुलडोजर दुकानों पर चलाये जाने का काम किया जा रहा है। आज सरकार बुलडोजर कार्रवाई करते हुए 110 पक्के दुकानों को गिरा रही है। जिस जगह पर आज सरकार का बुलडोजर चलेगा वो लगभग 40 साल पुरानी मार्केट है। जिनपर कार्रवाई करते हुए सरकार आज इन्हे गिरा देगी। आज इस जगह पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सुरक्षा बढ़ाई गई है। आज कार्रवाई के समय यहाँ करीब 1 हजार पुलिस वाले और 8 एसडीएम और बाकी स्थानीय प्रशासन तैनात किये गए हैं। इन सब के अलावा एक किलोमीटर दूर पर ही बैरिकेडिंग कर दी गई है।
भोपाल के सुभाष नगर आरओबी की थर्ड लेग निर्माण और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए मोती नगर बस्ती को हटाने की कार्रवाई जारी है। यह बस्ती रेलवे की अवैध जमीन पर बनी थी। 4 फरवरी को बुलडोजर कार्रवाई प्रस्तावित थी, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण टल गई। इस बीच, कई लोगों ने स्वेच्छा से अपना सामान हटाना शुरू कर दिया। जिन मकानों और दुकानों को नहीं हटाया गया था, उन्हें रविवार को प्रशासन ने तोड़ना शुरू कर दिया।
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद रही। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पत्रकारों को बैरिकेड लगाकर रोका गया। मोती नगर बस्ती में 384 मकान और 110 पक्की दुकानों को गिराने की कार्रवाई चल रही है।
इस दौरान 40 साल पुराना मार्केट भी खत्म हो जाएगा। कई दुकानदार पहले ही अपने प्रतिष्ठान खाली कर चुके थे। रविवार सुबह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई तेज कर दी। अवैध निर्माण हटाने से रेल परियोजना को गति मिलेगी, जिससे भविष्य में यातायात सुगम होगा।