TRENDING TAGS :
Bhupesh Baghel इसलिए महाकुंभ में नहीं कर पाए गंगा स्नान, योगी-मोदी पर फोड़े ठीकरा
Bhupesh Baghel: महाकुंभ न जाने का ठीकरा उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ठीकरा फोड़ते हुए गंगा स्नान न कर पाने की वजह बताए।
छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने आज अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल गुरुद्वारा में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने मीडिया से संवाद करते हुए महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर बयान दिया। महाकुंभ न जाने का ठीकरा उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ठीकरा फोड़ते हुए गंगा स्नान न कर पाने की वजह बताए।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि कुंभ हम सभी की आस्था का प्रतीक है। लाखों-करोड़ों लोग वहां श्रद्धा से डुबकी लगाने जाते हैं लेकिन सरकार ने उसे सरकारी आयोजन बना दिया। यह सब प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कारण हुआ है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयाराज जिले में 45 दिन का महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया। यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन रहा। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 14 जनवरी से हुआ। और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के साथ इसका समापन हुआ। बता देश दुनिया के कोने- कोने से लोग महाकुंभ में संगम की तट पर गंगा स्नान करने आए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।
महाकुंभ 2025 में चार अमृत स्नान
महाकुंभ 2025 चार अमृत स्नान तक चला। मकर संक्रांति से महाकुंभ की शुरुआत हुई ओर महाशिवरात्रि स्नान महापर्व के साथ इसका समापन हुआ। चार स्नान पर्व मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि रहा। इन चारों स्नान का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। वैसे पूरे माघ महीना में गंगा स्नान का भी हिंदू धर्म में खास महत्व माना गया है।