TRENDING TAGS :
Bhutan King India Visit : भूटान नरेश तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया रिसीव
Bhutan King India Visit : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक 3 अप्रैल को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। भूटान नरेश इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने उन्हें नई दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव किया।
Bhutan King India Visit : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) सोमवार (03 अप्रैल) को 3 दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। भूटान के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री डॉ तांडी दोरजी और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ भारत पहुंचे हैं। 'किंग ऑफ भूटान' को रिसीव करने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर एयरपोर्ट पहुंचे। उनकी ये यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से होने वाले उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की लंबे समय से चली आ रही परंपरा के तहत हो रही है।
भूटान नरेश इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भूटान नरेश से वार्ता करेंगे।
अनूठा है भारत-भूटान का रिश्ता
भारत और भूटान (India and Bhutan) के बीच मित्रता तथा सहयोग का अनूठा रिश्ता है। ये संबंध आपसी साझेदारी, समझदारी और विश्वास पर आधारित है। भूटान नरेश की इस यात्रा से दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा का एक अवसर प्राप्त होगा। साथ ही, दोनों देशों के बीच आर्थिक और विकास संबंधी सहयोग सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा।
एस जयशंकर ने किया ट्वीट
भारत के विदेश मंत्री (MEA) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर भूटान नरेश की अगुवाई की। बाद में उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कि 'उनकी यात्रा से दोनों देशों के बीच 'घनिष्ठ और अनूठे संबंध' और मजबूत होंगे।'
Honoured to welcome His Majesty the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuck, on his arrival in India.
His visit will further strengthen the close and unique India-Bhutan partnership. pic.twitter.com/o1lqYYJlVn— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 3, 2023
भूटान के विदेश मंत्री सहित शिष्टमंडल भी आया
आपको बता दें, भूटान नरेश के साथ देश के विदेश मंत्री टांडी दोरजी (Foreign Minister Tandi Dorji) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं। इससे पहले, एक बयान में विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच 'समझदारी और आपसी विश्वास की विशेषता दोस्ती और सहयोग के अनूठे संबंधों' की ओर इशारा किया। कहा कि, ये यात्रा दोनों पक्षों के रिश्तों को समीक्षा का अवसर प्रदान करेगी। द्विपक्षीय सहयोग और आर्थिक तथा विकास सहयोग सहित घनिष्ठ द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए है।'
नेपाल के पीएम प्रचंड कर सकते हैं भारत यात्रा
भूटान नरेश की यात्रा के बाद भारत के एक और पड़ोसी मुल्क नेपाल के रिश्तों की मिठास भी देखने को मिल सकती है। भारत के पड़ोसी नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड की जल्द ही भारत यात्रा की संभावना है। वहीं, चीन, भारत के भूटान और नेपाल के बीच बढ़ती नजदीकियों पर नजर रखे हुए है।