×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूटान के प्रधानमंत्री से मिले राहुल गांधी, कहा- आगे भी हमारा संवाद जारी रहेगा

मुलाकात के बाद गांधी ट्वीट कर कहा,''मैंने आज भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हमने क्षेत्र में राजनीतिक हालात और साझा हितों से जुड़े मामलों पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा,''मैं आशा करता हूं कि भविष्य में हमारा संवाद जारी रहेगा।' गांधी ने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।

Shivakant Shukla
Published on: 29 Dec 2018 5:07 PM IST
भूटान के प्रधानमंत्री से मिले राहुल गांधी, कहा- आगे भी हमारा संवाद जारी रहेगा
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग से मुलाकात किया। वे इस दौरान वर्तमान में राजनीतिक हालात और दोनों देशों के साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि एक स्थानीय होटल में दोनों नेताओं ने मुलाकात हुई।

ये भी पढ़ें— मिस्र में बम धमाके के बाद पुलिस ने 40 आतंकियों को किया ढेर

मुलाकात के बाद गांधी ट्वीट कर कहा,''मैंने आज भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हमने क्षेत्र में राजनीतिक हालात और साझा हितों से जुड़े मामलों पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा,''मैं आशा करता हूं कि भविष्य में हमारा संवाद जारी रहेगा।' गांधी ने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।

ये भी पढ़ें—CM मनोहर लाल के खिलाफ फेक न्यूज फैलाना AAP को पड़ा भारी : 70 कार्यकर्ता गिरफ्तार



ये भी पढ़ें— अगस्‍ता वेस्‍टलैंड डील: कोर्ट में ईडी का दावा, मिशेल ने लिया सोनिया गांधी का नाम

पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद शेरिंग अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को भारत के राजकीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने शुक्रवार की सुबह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story