TRENDING TAGS :
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बजट 2025 से पहले ही एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है।
8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बजट 2025 से पहले ही एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 53% तक पहुंच चुका है।
केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से इस फैसले की उम्मीद कर रहे थे। इससे पहले, जब भी संसद में इस मुद्दे पर सवाल उठाए गए, तो सरकार बार-बार इस तरह के किसी प्रस्ताव के न होने की बात करती रही। लेकिन अब अचानक, मोदी सरकार ने इस बहुप्रतीक्षित तोहफे को हकीकत में बदलने का रास्ता साफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। यह कदम महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच उनकी आय में सुधार करने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।