×

'गल्फ न्यूज' का बड़ा खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत

aman
By aman
Published on: 26 Feb 2018 4:52 PM IST
गल्फ न्यूज का बड़ा खुलासा, बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत
X

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की वजह को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच दुबई में संबंधित अथॉरिटी ने भारतीय दूतावास को श्रीदेवी की मौत से जुड़े सभी कागजात सौंप दिए हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात सामने नहीं आई है। लेकिन 'गल्फ न्यूज' के हवाले से एक खबर में कहा गया है कि होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई थी। साथ ही उनके शरीर में अल्कोहल भी पाया गया।है

बता दें, कि 24 फरवरी की देर रात श्रीदेवी की मौत बाथरूम में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के बाद वो बाथरूम में गिर गई थीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

पोस्टमार्टम की जानकारी को पूरी तर‍ह से गोपनीय रखा गया है। पुलिस के अनुसार, अब भारतीय उच्चायोग की प्रक्रिया के बाद ही श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा। इस बीच श्रीदेवी के घर को सफेद फूलों से सजाया गया है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story