×

बड़ी खबर: कश्मीर में आतंकियों पर अटैक ज़ारी, 2 को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर सुरक्षा बलों का आतंकियों पर अटैक जारी है। शोपियां में सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 2 आतंकियों को मार गिराया है।

Roshni Khan
Published on: 27 July 2019 9:55 AM IST
बड़ी खबर: कश्मीर में आतंकियों पर अटैक ज़ारी, 2 को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट
X

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक बार फिर सुरक्षा बलों का आतंकियों पर अटैक जारी है। शोपियां में सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, शोपियां के बोना बाजार इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया।

ये भी देखें:मुंबई: भीषण बारिश की वजह से महालक्ष्मी एक्सप्रेस बीच में ही रुकी, 2000 से ज्यादा यात्री फसें

सभी आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिन्होंने सुरक्षा बल को आता देख उस पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया। शोपियां के बोना बाजार इलाके में अभी भारी सुरक्षा बल तैनात है। सुरक्षा बल पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं। दोनों से फायरिंग जारी है। इस दौरान सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।

ये भी देखें:रायबरेली: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी जितेन्द्र सोनी उर्फ बउवा निवासी फतेहपुर गिरफ्तार

17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। मुठभेड़ शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र में हुई थी। आपको बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) की एक टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें ये आतंकी मारा गया था।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story