TRENDING TAGS :
सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल की बात पर बीजेपी ने उठाए बड़े सवाल
नई दिल्ली: सितंबर 2016 की 28 और 29 तारीख को सेना ने पाक अधिकुत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और कई आतंकवादी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था। करीब दो साल पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो बुधवार 27 जून 2018 को आने से देश की राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है।
कांग्रेस ने इस वीडियो की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण कर रही है जिसपर अब मोदी सरकार और बीजेपी की ओर से गुरूवार को पलटवार किया गया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस लगातार सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रही है जिससे पाकिस्तानी आतंकवादियों को खुशी मिल रही होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था जबकि उनकी माता सोनिया गांधी गुजरात के विधानसभा चुनाव में मौत के सौदागर जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद भी सेना पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि सेना आतंकवादियों को कम बल्कि नागरिकों को ज्यादा मारते हैं।
सेना के मनोबल को तोड़ना ही कांग्रेस का काम है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये सीडी कहां से आई ये अभी क्यों जारी की गई, लेकिन कांग्रेस के बयानों पर सबसे ज्यादा खुशी पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को होगीं उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश में सेना के मनोबल को तोड़ना ही कांग्रेस का काम है?
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय के समय भी कांग्रेस के नेताओं ने भारत की जीत पर सवाल उठाए थे। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि सेना ने बिना किसी खंरोच के पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
कांग्रेस पाकिस्तानी आतंकवादियों मनोबल बढ़ा रही
सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई थी तब से अब तक कई राज्यों में चुनाव हो चुके हैं क्या तब ये जारी हुआ। तो अब इस पर क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं। रविशंकर बोले कि कांग्रेस पाकिस्तानी आतंकवादियों के मनोबल को बढ़ा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी आज हताशा में है। हमारी सरकार का एक ही मंत्र है जो होना है, वह होकर रहेगा, चाहे आप कुछ भी कहिए, जो नहीं होना चाहिए, वह कतई नहीं होगा, चाहे आप कुछ भी कीजिए।
उन्होंने कहा कि जब रक्षामंत्री जम्मू-कश्मीर में शहीद औरंगजेब के घर गईं तो कांग्रेस ने इसे नाटक बताया। औरंगजेब देश का शहीद जवान है। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मुगलशासक औरंगजेब से की जो शर्मनाक है।
सरकार ने सेना के साथ किया भेदभाव
बुधवार रात 27 जून को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार सुबह मोदी सरकार पर हमला बोला और रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने देश के शहीदों के बलिदान का अपमान किया। उनकी शहादत का लज्जाजनक इस्तेमाल किया। यूपीए कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।
सरकार ने सेना के साथ भेदभाव किया है और रेजिमेंट अलाउंस सरकार ने घटाकर आधा कर दिया। सेना की कैंटीन पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है। बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक की वीरगाथा पर वोट हथियाने की शर्मनाक कोशिश कर रही है।